अनुसूचित जाति उपयोजना के अंतर्गत लहसुन उत्पादन पर प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद - केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, लखनऊ द्वारा दिनांक 19 फरवरी 2021 को माल प्रखंड के थरी ग्राम में लहसुन उत्पादन पर प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें माल एवं काकोरी प्रखंड के अनुसूचित जाति उपयोजना के अंगीकृत गांव से लगभग 200 किसानों ने भाग लिया। इस अवसर पर प्रधान वैज्ञानिक, डॉ. एस.आर. सिंह ने किसानों को लहसुन की फसल के अच्छे उत्पादन हेतु इसकी उचित देखभाल एवं समस्याओं जैसे कि खरपतवार, सिंचाई, कीट प्रबंधन आदि के बारे में अवगत कराया। डॉ. अशोक कुमार (प्रधान वैज्ञानिक एवं नोडल अधिकारी अनुसूचित जाति उपयोजना) ने किसानों को बताया कि लहसुन का मसाला वर्गीय फसलों में प्रमुख स्थान है एवं किसान लहसुन की खेती करके इससे अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।
ICAR-CISH, Lucknow organized Field day on production of garlic at Thari village of Mall block on February 19, 2021. Around 200 farmers from SCSP adopted villages of Mall and Kakori blocks participated in the event. On this occasion, Principal Scientist, Dr. S.R. Singh apprised the farmers about the necessary care and management of problems such as weed, irrigation, pest etc. for better production of garlic. Dr. Ashok Kumar (Principal Scientist and Nodal Officer, SCSP) underlined that garlic is one of the most important crop of spice family and farmers can earn good profits by cultivating this.