अनुसूचित जाति उपयोजना के अंतर्गत एप्पल बेर के उत्पादन पर प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद- केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, लखनऊ द्वारा बुलाकीहार गांव में एप्पल बेर के उत्पादक एवं प्रगतिशील किसान श्री मुकेश मौर्या एवं श्री राम विलास मौर्या के प्रक्षेत्र पर दिनांक 10 फरवरी 2021 को एप्पल बेर के उत्पादन पर प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन किया गया। इस आयोजन में माल तथा काकोरी प्रखंड के अनुसूचित जाति उप योजना के अंतर्गत अंगीकृत गांव के 90 से अधिक किसानों ने भाग लिया। प्रक्षेत्र दिवस में सम्मिलित किसानों को एप्पल बेर के उत्पादन की तकनीकी जानकारी दी गयी। कार्यक्रम के दौरान एप्पल बेर की खेती से संबंधित आनी वाली समस्याओं के प्रबंधन पर भी मंत्रणा की गई। डॉ. अशोक कुमार (प्रधान वैज्ञानिक एवं नोडल अधिकारी, अनुसूचित जाति उपयोजना) ने श्री मुकेश मौर्या एवं श्री राम विलास मौर्या का उदहारण देते हुए बताया कि एप्पल बेर के पौष्टिक गुणों एवं फरवरी-मार्च महीने में अन्य स्थानीय फलों की अनुपलब्धता के कारण किसान इसका उत्पादन करके अपनी आय में अच्छी वृद्धि कर सकते हैं। प्रक्षेत्र दिवस में आए किसान एप्पल बेर की खेती करने के लिए प्रोत्साहित हुए।
ICAR-CISH, Lucknow organized Field day on the production of Apple Ber at the field of Mr. Mukesh Maurya and Shri Ram Vilas Maurya, Apple Ber producer and progressive farmer, in Bulakihar village on 10 February 2021. More than 90 farmers from villages adopted under the Scheduled Castes Sub Plan of Mal and Kakori Block participated in the event. Farmers participated in the field day were apprised about the production of Apple Ber. During the programme, management problems related to Apple Ber cultivation were also discussed. Dr. Ashok Kumar (Principal Scientist and Nodal Officer, Scheduled Castes Sub-Plan), while giving an example of Mr. Mukesh Maurya and Mr. Ram Vilas Maurya, said that due to the nutritional properties of Apple Ber and non-availability of other local fruits during the months of February-March, farmers can produce this and perk up their income. Farmers on the field day were encouraged to cultivate Apple Ber.