आगंतुक गणना

5324050

देखिये पेज आगंतुकों

Field Day on Vertical Gardening organized under Scheduled Caste Sub Plan

अनुसूचित जाति उपयोजना के अंतर्गत वर्टिकल गार्डनिंग पर प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद-केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, लखनऊ द्वारा काकोरी प्रखंड के अंगीकृत गांव सराय अलीपुर में दिनांक 08 फरवरी 2021 को वर्टिकल गार्डनिंग पर प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अनुसूचित जाति उप योजना के अन्य अंगीकृत गांव से लगभग 80 किसानों ने आयोजन में भाग लिया। प्रक्षेत्र दिवस के आयोजन के मुख्य अतिथि भा.कृ.अनु.प.-कें.उ.बा.सं., के निदेशक डॉ. शैलेंद्र राजन एवं डॉ. अशोक कुमार (प्रधान वैज्ञानिक एवं नोडल अधिकारी, अनुसूचित जाति उपयोजना) रहे। कार्यक्रम के दौरान, डॉ. शैलेंद्र राजन ने बताया कि किस तरह भूमिहीन किसान छतों एवं अन्य छोटी जगहों पर वर्टिकल गार्डनिंग द्वारा घरों में प्रयोग में आने वाली पौष्टिक साग सब्जियां को उगा करके खा सकते हैं।

ICAR-CISH, Lucknow organized Field day on Vertical Gardening in the adopted Sarai Alipur village of Kakori block on February 8, 2021. Around 80 farmers from other adopted villages of the Scheduled Castes Sub Plan participated in the event. Dr. Shailendra Rajan, Director, ICAR-CISH and Dr. Ashok Kumar (Principal Scientist and Nodal Officer, Scheduled Caste Sub Plan) were present as chief guest. During the programme, Dr. Shailendra Rajan underlined that how landless farmers can grow and eat the nutritious vegetables used in homes by vertical gardening on roofs and other small places.