आगंतुक गणना

5324054

देखिये पेज आगंतुकों

Farmers meeting and interactive session under Mera Gaon Mera Gaurav Scheme

मेरा गाँव मेरा गौरव कार्यक्रम के अंतर्गत किसान गोष्ठी एवं कद्दू कुल के पौधों का वितरण

मेरा गांव मेरा गौरव कार्यक्रम के अंतर्गत केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान के वैज्ञानिकों द्वारा दिनाँक ३ अगस्त २०१७ को ग्राम बेलगढ़ा, लोधौसी, अल्लूपुर, खालिसपुर में किसान गोष्ठी एवं कद्दू कुल के पौधों का वितरण किया गया। किसानों, बागवानों एवं वैज्ञानिकों के बीच खेती तथा बागवानी से सम्बंधित सम-सामयिक समस्याओं पर चर्चा हुई तथा वैज्ञानिकों द्वारा निदान के उपाय बताये गए। वैज्ञानिकों द्वारा वर्षा ऋतु में खेती के लिए सब्जी की प्रजातियों एवं किस्मों के चुनाव से सम्बंधित जानकारी दी गयी। गोष्ठी में सब्जियों की विभिन्न सस्य-क्रियाओं एवं उनके उचित समय के विषय में विस्तार से चर्चा हुई। किसानों एवं वैज्ञानिकों के बीच प्रश्नोत्तर काल के दौरान संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. घनश्याम पांडेय, डॉ. ए. के. त्रिवेदी एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. (श्रीमती) आभा सिंह ने किसानों की शंकाओं का समाधान करने के साथ बिंदुवार वैज्ञानिक जानकारी दी। किसान गोष्ठी में चारों गाँवों के लगभग ६५ किसानों ने भाग लिया।

Under Mera Gaon Mera Gaurav Scheme farmers meeting and interactive session was organized by Scientists of ICAR-Central Institute for Subtropical Horticulture, Rehmankhera, Lucknow at villages Belgarha, Ladhausi, Allupur and Khalishpur of block Malihabad, district Lucknow. Seedlings of cucurbitaceous vegetables viz., bottle gourd, bitter gourd and pumpkin were distributed to farmers. During interactive session problems of farmers were discussed and remedial measures were suggested. Scientists have informed farmers about different inter culture operations and their proper time. Principal Scientists Dr. G. Pandey, Dr. A. K. Trivedi and Senior Scientist Dr. (Mrs.) Abha Singh have point wise clarified problems of farmers. In this meeting approximately 65 farmers of four villages have participated.