आगंतुक गणना

5323685

देखिये पेज आगंतुकों

Farmers from Umaria visited ICAR-CISH

उमरिया के कृषको का भा.कृ.अनु.प.-कें.उ.बा.सं. का भ्रमण

मध्य प्रदेश, उमरिया जिले के कृषि विभाग से 24 कृषको के एक समूह ने दिनांक 14.09.2019 को भा.कृ.अनु.प.-कें.उ.बा.सं. के रायबरेली रोड पर स्थित परिसर का भ्रमण किया। कृषको को विशेषज्ञों द्वारा संस्थान की विकसित तकनीकों जैसे कि आम और अमरूद की सघन बागवानी, जीर्णोद्धार, छत्र प्रबंधन, प्रमुख कीट एवं रोगो, एफ.वाई.एम. और उर्वरकों की खुराक के बारे में शिक्षित किया गया। कृषको ने प्रक्षेत्र भ्रमण के दौरान उपोष्ण फलों के विभिन्न प्रदर्शन प्लॉट भी देखे। सहायक मुख्य तकनीकी अधिकारी, श्री अरविन्द कुमार ने कृषको के भ्रमण का समन्वय किया।

A group of 24 number of farmers from Department of Agriculture, district Umaria, Madhya Pradesh visited the RB road campus of the Institute on 14.09.2019. Farmers were educated by experts about the institutes developed technologies, such as mango and guava intensive horticulture, renovation, canopy management, major insect, diseases, doses of FYM and fertilizers. During field visit farmers were also seen various demonstration plots of subtropical fruits. Assistant Chief Technical Officer, Shri Arvind Kumar coordinated the visit of the farmers.