आगंतुक गणना

5323540

देखिये पेज आगंतुकों

Farmers from Uchani visited to ICAR-CISH

कृषको की भा.कृ.अनु.प.-कें.उ.बा.सं. का भ्रमण

बागवानी प्रशिक्षण संस्थान, उच्चणि, करनाल, हरियाणा के 45 कृषको ने राज्य कृषि प्रबंधन संस्थान, लखनऊ द्वारा प्रायोजित कार्क्रम के तहत दिनांक 06.07.2019 को भा.कृ.अनु.प.-कें.उ.बा.सं., रेहमानखेड़ा के प्रक्षेत्र और प्रयोगशालाओं का भ्रमण किया। डॉ. देवेंद्र पाण्डेय, प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रभारी प्रभागाध्यक्ष, फसल सुधार और जैव प्रौद्योगिकी प्रभाग ने कृषको को बेल एवं आंवला की बागवानी पर व्याख्यान दिया। डॉ. एस. के. शुक्ल., प्रधान वैज्ञानिक ने संस्थान के अनुसंधान और विकास गतिविधियों पर जानकारी दी जबकि डॉ. पी.के. शुक्ल, प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रभारी प्रभागाध्यक्ष, फसल सुरक्षा प्रभाग ने कृषको को अमरुद में होने वाले मुख्य रोगो के प्रबंधन के बारे में बताया। कृषको को संस्थान प्रक्षेत्र का भ्रमण कराया गया जिसका समन्वय श्री अरविंद कुमार, वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी ने किया।

State Agricultural Management Institute, Lucknow sponsored 45 farmers from Uchani, Karnal, Haryana visited the experimental field and laboratories of ICAR-CISH, Rehmankhera on 06.07.2019. Dr. Devendra Pandey, Principal Scientist and I/c Head, Crop Improvement and Biotechnology Division delivered lecture on orcharding of bael and aonla. Dr. S.K. Shukla, Principal Scientist underlined about research and development activities of the Institute while Dr. P.K. Shukla, Principal Scientist and I/c Head, Crop Protection Division briefed the farmers about management of major diseases of guava. Shri Arvind Kumar, Senior Technical Officer coordinated the experimental field visit of farmers.