टीकमगढ़ के कृषको का भा.कृ.अनु.प.-कें.उ.बा.सं. का भ्रमण
मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के 12 कृषको के दल ने दिनांक 17.10.2019 को भा.कृ.अनु.प.- केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, रहमानखेडा के प्रक्षेत्र का भ्रमण किया। कृषको को उपोष्णीय पौधों में उच्च सघन बागवानी, अंतर-फसल, रोग प्रबंधन एवं यूरिया के इष्टतम उपयोग का ज्ञान संस्थानों के विशेषज्ञों द्वारा दिया गया। प्रधान वैज्ञानिक, डॉ. अशोक कुमार ने इस भ्रमण का समन्वय किया।
Twelve farmers from Tikamgarh, Madhya Pradesh visited the experimental field of ICAR- Central Institute of Subtropical Horticulture on 17.10.2019. The knowledge on ultra high density cropping, inter cropping, disease management and optimal use of urea for subtropical plants were given to the farmers by the experts of Institute. Principal Scientist, Dr. Ashok Kumar coordinated the visit.