भा.कृ.अनु.प.- कें.उ.बा.सं., लखनऊ में शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश के कृषकों का भ्रमण
भा.कृ.अनु.प.-कें.उ.बा.सं., लखनऊ में दिनांक 23 फरवरी 2021 को शाहजहांपुर जिले के कंठ, भवाल खीरा, सिंधौली और तिलहर प्रखंड के 30 किसानों के एक दल ने भा.कृ.अनु.प.-कें.उ.बा.सं., लखनऊ के प्रक्षेत्र का भ्रमण किया। किसानों को संस्थान द्वारा विकसित तकनीकों जैसे कि फलों के कीट एवं बीमारियों का एकीकृत प्रबंधन, आम एवं अमरूद की सघन बागवानी, पुराने आम के बागों का जीर्णोद्धार, छत्र प्रबंधन, मल्चिंग, वर्टीकल खेती, संरक्षित खेती, अमरूद की एस्पलेयर बागवानी, कंटेनर बागवानी, फलों की थैलाबंदी, पोषण-वाटिका आदि के बारे में जानकारी दी गयी। कृषकों का यह भ्रमण कृषि विज्ञान केंद्र (सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मेरठ), नियामतपुर, शाहजहाँपुर द्वारा प्रायोजित किया गया था। डॉ. नरेश बाबू, प्रधान वैज्ञानिक एवं श्री अरविन्द कुमार, स.मु.त.अ. ने भ्रमण का समन्वय किया।
A group of 30 farmers from Kanth, Bhawal khera, Sindhauli and Tilhar blocks of Shahjahnpur district of Uttar Pradesh visited the experimental field of ICAR-CISH, Lucknow on February 23, 2021. Farmers were appraised about institute developed technologies like integrated management of insects and diseases of fruit crops, high density planting of mango and guava, rejuvenation of old mango orchard, canopy management, mulching, vertical farming, protected cultivation, espalier gardening of guava, container gardening, fruit bagging, nutri-gardening etc. The visit was sponsored by Krishi Vigyan Kendra (SVPUAT, Meerut), Niyamatpur, Shahjahnpur. Dr. Naresh Babu, Principal Scientist and Sri. Arvind Kumar, ACTO coordinated the visit.