आगंतुक गणना

5323661

देखिये पेज आगंतुकों

Farmers from Satna, Madhya Pradesh visited ICAR-CISH, Lucknow

सतना, मध्य प्रदेश के कृषको का भा.कृ.अनु.प.-कें.उ.बा.सं., लखनऊ का भ्रमण

कृषि विभाग, सतना द्वारा प्रायोजित, सतना, मध्य प्रदेश के 18 कृषको के दल ने दिनांक 27 जनवरी, 2020 को भा.कृ.अनु.प.-कें.उ.बा.सं., लखनऊ के प्रक्षेत्र का भ्रमण किया। कृषको को आम और अमरूद की सघन बागवानी, जीर्णोद्धार, छत्र प्रबंधन, कीटों एवं बीमारियों के प्रबंधन, आम में अनियमित फलन के प्रबंधन, अन्तः-फसल, फल थैलाबंदी, एस्पालियर एवं कंटेनर बागवानी के बारे में अवगत कराया गया। श्री अरविंद कुमार, सहायक मुख्य तकनीकी अधिकारी ने कृषको के भ्रमण का समन्वय किया।

Department of Agriculture, Satna sponsored 18 farmers from Satna, Madhya Pradesh visited the experimental field of ICAR-CISH, Lucknow on January 27, 2020. Farmers were apprised about high density planting of mango and guava, rejuvenation, canopy management, disease and pest management, management of irregular bearing in mango, intercropping, espalier and container gardening. Shri Arvind Kumar, ACTO coordinated the field visit of farmers.