आगंतुक गणना

5323484

देखिये पेज आगंतुकों

Farmers from Sagar, Madhya Pradesh visited ICAR-CISH, Lucknow

भा.कृ.अनु.प.- कें.उ.बा.सं., लखनऊ में सागर, मध्य प्रदेश के कृषकों का भ्रमण

बाह्य राज्य भ्रमण सह कार्यक्रम के तहत, भा.कृ.अनु.प.- कें.उ.बा.सं., लखनऊ में दिनांक 13 जनवरी 2021, को मध्य प्रदेश के सागर जिले के रहली और देवरी प्रखंडों से कुल 8 किसानों ने संस्थान के प्रक्षेत्र का भ्रमण किया। किसानों को संस्थान द्वारा विकसित तकनीकों जैसे कि सब्जियों की संरक्षित खेती की तकनीक, अगेती सब्जी उत्पादन हेतु उपयुक्त किस्में, अधिक उत्पादन हेतु पुराने आम के बागों का जीर्णोद्धार, अधिक लाभ हेतु आम के बागों में सब्जियों की कम अवधि वाले फलों का अन्त:फसल, छत्र प्रबंधन, फसल विनियमन, बेल के बागों, आम एवं अमरुद की सघन बागवानी, अमरुद की एस्पलेयर प्रणाली, फल थैलाबंदी, अमरूद, नींबू, पपीता, अनार, किन्नो एवं मौसंबी जैसे फलों की कंटेनर बागवानी, मल्चिंग, सूक्ष्म-सिंचाई आदि के बारे में अवगत कराया गया। किसानों का यह भ्रमण बागवानी विभाग, सागर, मध्य प्रदेश द्वारा प्रायोजित था। डॉ. नरेश बाबू, प्रधान वैज्ञानिक एवं श्री अरविन्द कुमार, स.मु.त.अ. ने कोविड-19 महामारी के गृह मंत्रालय के दिशानिर्देशों के पालन के साथ भ्रमण का समन्वय किया।

Under outside state visit cum training programme, 08 farmers from Rahli and Deori, blocks of Sagar district Madhya Pradesh visited the experimental field of ICAR- Central Institute of Subtropical Horticulture, Rehmankhera on January 13, 2021. Farmers were appraised about institute developed technologies like protected cultivation technology of vegetables, suitable varieties for early season vegetable production, rejuvenation of old mango orchards to become more productive, intercropping of vegetables and short duration of fruits in mango orchards for more profit, canopy management, crop regulation, bael orchards, high density planting of mango and guava, espalier system of guava, fruit bagging, container gardening of fruits like guava, lime, papaya, pomegranate, kinnow and mosumbi, mulching, micro irrigation. This farmer’s visit sponsored by Department of Horticulture district Sagar, Madhya Pradesh. Dr. Naresh Babu, Principal Scientist and Sri Arvind Kumar, ACTO coordinated the visit with observing MHA guidelines of COVID-19 pandemic.