आगंतुक गणना

5323726

देखिये पेज आगंतुकों

Farmers from Jabalpur visited to ICAR-CISH

जबलपुर के कृषको का भा.कृ.अनु.प.-कें.उ.बा.सं. का भ्रमण

बागवानी विभाग, मध्य प्रदेश द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम के तहत जबलपुर के 25 कृषको के दल ने दिनांक 03.08.2019 को भा.कृ.अनु.प.-कें.उ.बा.सं., रहमानखेड़ा के प्रक्षेत्र और प्रयोगशालाओं का भ्रमण किया। सुभाष चंद्र, वैज्ञानिक (एसजी) ने कृषको को उपोष्ण फलो के फसलों की उन्नत खेती के विभिन्न पहलुओं पर विकसित तकनीकों के बारे में जानकारी दी। भ्रमण के दौरान कृषको ने संस्थान में चल रही विभिन्न प्रयोगात्मक गतिविधियों को भी देखा। श्री अरविंद कुमार, वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी ने कृषको के भ्रमण का समन्वय किया।

Department of Horticulture, Madhya Pradesh sponsored 25 farmers from Jabalpur visited the experimental field and laboratories of ICAR-CISH, Rehmankhera on 03.08.2019. Shri Subhash Chandra, Scientist (SG) briefed the farmers about Institutes developed technologies on various aspects of improved cultivation of subtropical fruit crops. Farmers were also seen the various ongoing experimental activities at institute during the visit. Shri Arvind Kumar, Senior Technical Officer coordinated the visit of farmers.