भा.कृ.अनु.प.- कें.उ.बा.सं., लखनऊ में गया, बिहार के कृषकों का भ्रमण
भा.कृ.अनु.प.-कें.उ.बा.सं., लखनऊ में दिनांक 16 फरवरी, 2022 को बिहार के गया जिले के विभिन्न प्रखंड के 26 किसानों एवं दो अधिकारियों के एक दल ने संस्थान के प्रक्षेत्र का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान, किसानों को संस्थान द्वारा विकसित तकनीकों जैसे कि आम, अमरूद, बेल, आंवला एवं जामुन की उन्नत किस्में, आम के बागों का जीर्णोद्धार तकनीक, छत्र प्रबंधन के लिए आम में केंद्र खोलने की तकनीक, कंटेनर बागवानी, अमरूद की एस्पालियर प्रणाली, पॉलीहाउस में सब्जियों का उत्पादन, आम एवं अमरूद के संवर्धन विधि, टपक सिंचाई, आम के कीट एवं रोगों का एकीकृत प्रबंधन, फसल विविधीकरण, अधिक लाभ हेतु महत्वपूर्ण फलों का मूल्यवर्धन तथा मानव स्वास्थ्य में फलों और सब्जियों के पोषण का महत्व के बारे में अवगत कराया गया। किसानों का यह भ्रमण आत्मा, गया, बिहार द्वारा प्रायोजित थी। डॉ. नरेश बाबू, प्रधान वैज्ञानिक डॉ. दुष्यंत मिश्रा, प्रधान वैज्ञानिक एवं डॉ. तरुण अदक, वरिष्ठ वैज्ञानिक ने भ्रमण का समन्वय किया।
A Group of 26 farmers and two officials from different blocks of Gaya district of Bihar visited the ICAR–CISH, Lucknow on February 16, 2022. During the visit farmers were apprised about Institute’s developed technologies like improved varieties of mango, guava, bael, jamun, rejuvenation technology and centre opening technology in mango for canopy management, container gardening, espalier system of guava, polyhouse vegetables production, propagation methods of mango and guava, drip irrigation, integrated management of insect & diseases of mango, crop diversification, value addition of important fruits for fetching more income and importance of nutrition of fruit & vegetables for human health. This visit was sponsored by ATMA, Gaya, Bihar. Dr. Naresh Babu, Principal Scientist, Dr. Dushyant Mishra, Principal Scientist and Tarun Adak, Senior Scientist coordinated the visit.