दमोह, मध्य प्रदेश के कृषको का भा.कृ.अनु.प.-कें.उ.बा.सं., लखनऊ का भ्रमण
कृषि विभाग, दमोह द्वारा प्रायोजित, दमोह, मध्य प्रदेश के 56 कृषको के दल ने दिनांक 09 जनवरी, 2020 को भा.कृ.अनु.प.-कें.उ.बा.सं., लखनऊ के प्रक्षेत्र का भ्रमण किया। प्रधान वैज्ञानिक, डॉ. के.के. श्रीवास्तव ने कृषको को आम और अमरूद की सघन बागवानी, जीर्णोद्धार, छत्र प्रबंधन, कीटों एवं बीमारियों के प्रबंधन, अन्तः-फसल, फल बैगिंग, एस्पालियर एवं कंटेनर बागवानी के बारे में अवगत कराया। श्री सुभाष चंद्र, वैज्ञानिक (एस.जी.) एवं श्री अरविंद कुमार, सहायक मुख्य तकनीकी अधिकारी ने कृषको के भ्रमण का समन्वय किया।
Department of Agriculture, Damoh sponsored 56 farmers from Damoh, Madhya Pradesh visited the experimental field of ICAR-CISH, Lucknow on January 9, 2020. Principal Scientist, Dr. K.K. Srivastava apprised the farmers about high density planting of mango and guava, rejuvenation, canopy management, disease and pest management, intercropping, espalier and container gardening. Shri Subhash Chandra, Scientist (SG) and Shri Arvind Kumar, ACTO coordinated the field visit of farmers.