आगंतुक गणना

5324042

देखिये पेज आगंतुकों

Farmers Welfare Day Workshop organized under Gram Swaraj Abhiyan

ग्राम स्वराज अभियान के तहत किसान कल्याण दिवस कार्यशाला का आयोजन

अपर कृषि निदेशक (प्रसार), उत्तर प्रदेश द्वारा ग्राम स्वराज अभियान (14 अप्रैल से 5 मई 2018 तक) के तहत किसान कल्याण दिवस कार्यशाaला का आयोजन लखनऊ जनपद के काकोरी ब्लॉक के सभागार में दिनांक 02.05.2018 को किया गया। जिसमे संस्थान के डॉ. (श्रीमती) नीलिमा गर्ग, विभागाध्यक्ष, तुड़ाई उपरांत प्रबंधन, डॉ. घनश्याम पाण्डेय, विभागाध्यक्ष, फसल उत्पादन एवं श्री सुभाष चन्द्रा, वैज्ञानिक कृषि प्रसार ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ करके काकोरी के ब्लॉक प्रमुख ने सम्मिलित कृषकों को सम्बोधित करते हुए प्रदेश सरकार एवं भारत सरकार द्वारा कृषकों के हित में चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाकर उनकी आमदनी को बढ़ाने पर बल दिया। इस संदर्भ में विभिन्न विभागों से आये अधिकारियों द्वारा कृषकों को प्रदेश सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी। संस्थान के वैज्ञानिकों द्वारा कृषकों को उपोष्ण फलों पर विकसित तकनीकों की जानकारी दी गयी। साथ ही आम, अमरुद के साथ सब्जियों की सह-फसल उगाने, फलों की नर्सरी तैयार करने, बागवानी के साथ मुर्गी पालन, मधुमक्खी पालन, आम की तुड़ाई आम तोड़क यंत्र की सहायता से करने, आम को दूर की बाजार में पहुचाने हेतु सी.एफ.बी बाक्स का प्रयोग एवं फलों से विभिन्न उत्पाद तैयार करने सहित संस्थान में कृषकों के लिये समय पर आयोजित होने वाले प्रशिक्षण, गोष्ठी, संस्थान में आकर वैज्ञानिकों से परामर्श, तथा संस्थान में कृषकों-वैज्ञानिकों के सीधे संवाद हेतु निःशुल्क किसान काल सेण्टर सेवा एवं फोन-इन-लाईव सेवा के बारे में जानकारी दी गयी। इस कार्यशाला में लगभग १०० किसानो ने भाग लिया। किसान कल्याण दिवस के अवसर पर काकोरी ब्लॉक के ग्राम सैदपुर में भी एक वैज्ञानिक-कृषक संपर्क कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित कृषकों को संस्थान द्वारा विकसित तकनीकों की जानकारी संस्थान के डॉ. नरेश बाबू, प्रधान वैज्ञानिक एवं श्री अरविन्द कुमार द्वारा प्रदान की गयी।

Under Gram Swaraj Abhiyan (from 14 April to 5 May 2018) a Farmers Welfare Day Workshop was organized by Department of Agriculture on 02.05.2018 in the Auditorium of Kakori Block in Lucknow district. Dr. (Mrs.) Neelima Garg, Head PHM, Dr. Ghanshyam Pandey, Head Crop Production and Shri Subhash Chandra, Scientist, Agriculture Extension participated in the workshop. Inaugurating the programme, Incharge of Kakori Block invited the farmers to take advantage of the schemes being run in the interest of the farmers. In this context, detailed information about the schemes of the government was given in detail by the officials from different departments. ICAR–CISH scientists provided information on growing inter-crops of vegetables in mango and guava orchards, nursery raising, bee keeping, post harvest management practices of mango and value addition. Information regarding free phone-in- service and mobile apps developed by the Institute were also given. About 100 farmers attended this workshop. On the occasion of Farmers Welfare Day a scientist-farmers interaction meet was also organized at village Saidpur of Kakori Block. Dr. Naresh Babu, Principal Scientist and Shri Arvind Kumar provided the information on the technology developed by the Institute.