आगंतुक गणना

4764329

देखिये पेज आगंतुकों

Farmers Scientists Interface on Climate Resilient varieties, Technologies and Practices and Live Telecast of Honorable Prime Minister

जलवायु अनुकूल किस्मों, प्रौद्योगिकियों एवं प्रथाओं पर किसान-वैज्ञानिक वार्ता एवं माननीय प्रधान मंत्री का सीधा प्रसारण

भा.कृ.अनु.प.-केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, लखनऊ ने दिनांक 28 सितंबर, 2021 को जलवायु आधारित किस्मों, प्रौद्योगिकियों एवं प्रथाओं पर किसान-वैज्ञानिक वार्ता का आयोजन किया। कार्यक्रम में मलिहाबाद के 100 से अधिक किसानों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध पर्यावरणविद् एवं जनता के बीच लोकप्रिय पेड बाबा श्री आचार्य चंद्र भूषण तिवारी उपस्थित थे। इस अवसर पर, वैज्ञानिकों और किसानों ने माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ऑनलाइन संबोधन में भाग लिया। जिसमें पीएम ने विशेष लक्षणों वाली 35 फसलों की किस्मों का विमोचन किया, वस्तुतः राष्ट्रीय जैविक तनाव प्रबंधन संस्थान (एनआईबीएसएम) रायपुर का उद्घाटन किया, देश भर के किसानों के साथ बातचीत की और कृषि विश्वविद्यालयों को ग्रीन कैंपस पुरस्कार प्रदान किये।

इस अवसर पर डॉ. शैलेंद्र राजन, निदेशक, भा.कृ.अनु.प.-के.उ.बा.सं. ने किसानों को उन फल फसलों के बारे में बताया जो जलवायु के नकारात्मक प्रभाव को सहन कर सकती हैं। किसानों को कीटों एवं पौधों की बीमारियों पर जलवायु परिवर्तन के प्रभाव, कीट की जलवायु स्मार्ट प्रथाओं और बागवानी फसलों के रोग प्रबंधन, जलवायु स्मार्ट सब्जी उत्पादन के बारे में भी अवगत कराया गया। समारोह के मुख्य अतिथि ने विशेष रूप से किसानों को फ्रूट फ्लाई ट्रैप, केले के पौधे (जी-9), अमरूद (सीआईएस धवल) और सब्जी के बीज किट वितरित किए। बदलती जलवायु परिस्थितियों में किसानों ने कीट, कीट एवं रोग से संबंधित अपने विचार व्यक्त किए। संस्थान के वैज्ञानिकों ने चरम मौसम की स्थिति में रोग एव कीट प्रबंधन के लिए शमन रणनीति के बारे में बताया।

उपरोक्त विषय पर संस्थान के क्षे.अनु.के. एवं के.वी.के., मालदा (पश्चिम बंगाल) में भी किसान गोष्ठी-सह-किसान वैज्ञानिक वार्ता का आयोजन किया गया। वैज्ञानिकों ने कृषि में जलवायु आधारित कृषि, जलवायु स्मार्ट कृषि के बारे में महिला कृषिकों और ग्रामीणों को जानकारी दी। इस संवाद बैठक और प्रधानमंत्री के लाइव टेलीकास्ट कार्यक्रम से लगभग 105 किसान और किसान महिलाएं लाभान्वित हुईं।

ICAR-CISH, Lucknow organized Farmer-Scientist interaction meeting on Climate Resilient Varieties, Technologies and Practices on September 28, 2021. More than 100 farmers from Malihabad participated in the programme. In this programme, Sri Archaya Chandra Bhushan Tiwari, famous environmentalist and popularly known among masses Ped Baba was present as chief guest. At this juncture, Scientists and farmers attended online address of Honorable Prime Minister Sri Narendra Modi. In which PM released 35 crops varieties with special traits, virtually inaugurated National Institute on Biotic Stress Management (NIBSM) Raipur, interacted with famers across the country and bestowed Green Campus award to the agriculture universities.

On this occasion, Dr. Shailendra Rajan, Director, ICAR-CISH underlined about the fruit crops which can with stand the negative impact of climate. Farmers were also apprised about impact of climate change on pest and diseases of plants, climate smart practices of pest and disease management of horticultural crops, climate smart vegetable production. The Chief guest of function distributed fruit fly traps, plants of banana (G-9), guava (CISH Dhawal) and seed kit of vegetable to particularly farmers. Farmers expressed their views pertaining to insect, pest and disease under changing climatic conditions. The scientists of Institute explained mitigation strategy for disease and pest management under extreme weather condition.

A Kisan Goshthi-cum-Farmers Scientist Interface was also organized at Institutes RRS & KVK, Malda (West Bengal) under the theme of Climate Resilient Verities, Technologies and Practices. Scientists briefed about interacted Climate Resilient in Agriculture, Climate Smart Agriculture to the farm women and villagers. About 105 farmers and farm women were benefitted from this interaction meeting and PM live telecast programme.