आगंतुक गणना

5323841

देखिये पेज आगंतुकों

Exposure visit-cum-Training of farmers conducted at ICAR-CISH

भा.कृ.अनु.प.-कें.उ.बा.सं. में कृषको की एक्सपोजर भ्रमण-सह-प्रशिक्षण का आयोजन

उच्चणि के 38 कृषको ने बागवानी प्रशिक्षण संस्थान, उच्चणि, करनाल, हरियाणा द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम के तहत दिनांक 19.07.2019 को भा.कृ.अनु.प.-कें.उ.बा.सं., रेहमानखेड़ा के प्रक्षेत्र और प्रयोगशालाओं का भ्रमण किया। डॉ. देवेंद्र पाण्डेय, प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रभारी प्रभागाध्यक्ष, फसल सुधार और जैव प्रौद्योगिकी प्रभाग ने कृषको को बेल की उन्नत खेती के पहलुओं पर व्याख्यान दिया। डॉ. एस. के. शुक्ल., प्रधान वैज्ञानिक ने आम में अन्तः फसल पर व्याख्यान दिया। श्री सुभाष चंद्र (वैज्ञानिक, एसजी) ने कृषको को संस्थान के अनुसंधान और विकास गतिविधियों के बारे में बताया। श्री अरविन्द कुमार, वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी ने किसानों के प्रायोगिक क्षेत्र के दौरे का समन्वय किया।

Horticulture Training Institute, Uchani, Karnal sponsored 38 farmers from Uchani, visited the experimental field and laboratories of ICAR-CISH, Rehmankhera on 19.07.2019. Dr. Devendra Pandey, Principal Scientist and I/c Head, Crop Improvement and Biotechnology Division delivered lecture on Improved cultivation aspects of bael. Dr. S.K. Shukla , Principal Scientist given lecture on Intercropping in mango. Shri Subhash Chandra (Scientist, SG) underlined about research and development activities of Institute. Shri Arvind Kumar, Senior Technical Officer coordinated the experimental field visit of farmers