भा.कृ.अनु.प.-कें.उ.बा.सं. में कृषको की एक्सपोजर भ्रमण का आयोजन
दतिया, मध्य प्रदेश के 53 किसानों ने किसान कल्याण तथा कृषि विकास, दतिया द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम के तहत दिनांक 23.07.2019 को भा.कृ.अनु.प.-कें.उ.बा.सं., रेहमानखेड़ा के प्रक्षेत्र और प्रयोगशालाओं का भ्रमण किया। डॉ. शैलेन्द्र राजन, निदेशक, भा.कृ.अनु.प.-कें.उ.बा.सं. ने किसानों के साथ बातचीत की तथा किसानों को आय बढ़ाने हेतु गुणवत्तायुक्त उपोष्ण फलों के उत्पादन के लिए बागवानी तकनीकों की उन्नत पहलुओं को अपनाने जैसे कि अतिसघन बागवानी, कंटेनर खेती, कायाकल्प, लताकुंज तरीका आदि के बारे में किसानों को बताया। श्री सुभाष चंद्र, वैज्ञानिक (एसजी) एवं श्री अरविन्द कुमार, वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी ने किसानों के भ्रमण का समन्वय किया।
Farmer Welfare and Agriculture Development (FWAD), Datia sponsored 53 farmers from Datia, Madhya Pradesh visited the experimental field and laboratories of ICAR-CISH, Rehmankhera on 23.07.2019. Dr. Shailendra Rajan, Director, ICAR-CISH interacted with farmers and exhorted about adopting advance aspects of horticulture techniques such as high density planting, container farming, rejuvenation, espalier method etc. for quality production of subtropical fruits and enhancing their income. Shri Subhash Chandra, Scientist (SG) and Shri Arvind Kumar, Senior Technical Officer coordinated the visit of farmers.