आगंतुक गणना

4764324

देखिये पेज आगंतुकों

Distribution of plant seed to SC Farmers

अनुसूचित जाति के किसानों को पौधे के बीज का वितरण

भा.कृ.अनु.प.-कें.उ.बा.सं., लखनऊ ने दिनांक 08.11.2019 को मलिहाबाद ब्लॉक के 32 गाँवों के अनुसूचित जाति के किसानों के बीच यमुना सफ़ेद (जी -4) नामक लहसुन की उन्नत किस्म का बीज का वितरण किया। इस प्रमाणित बीज सामग्री की व्यवस्था राष्ट्रीय बागवानी अनुसंधान और विकास प्रतिष्ठान द्वारा की गयी थी। इस कार्य का उद्देश्य अनुसूचित जाति के किसानों की लहसुन बीज का हब विकसित करने और उसी के आगे ग्राम बीज विनिमय के माध्यम से आजीविका में सुधार करना है। इस प्रयोजन के लिए, लहसुन की बीज को अगले मौसम की फसल के लिए उपलब्ध कराने हेतु भा.कृ.अनु.प.-कें.उ.बा.सं. के वैज्ञानिको के दिशा निर्देशन में इसका उत्पादन किसानों के खेतों में ही किया जायेगा।

ICAR-CISH distributed seed of an improved variety of garlic named Yamuna Safed (G-4) among Schedule Caste farmers of 32 villages of Malihabad block, Lucknow on 08.11.2019. The Certified seed material was arranged through National Horticultural Research and Development Foundation. The aim of this task is to be improved the livelihood of SC farmers via developing seed hub of garlic and further inter village seed exchange of the same. For this purpose, the seed material of garlic will be produced under guidance of scientists from ICAR-CISH at farmers field for their availability to next season crop.