आगंतुक गणना

5323408

देखिये पेज आगंतुकों

Distribution of Strawberry plants to SC farmers

अनुसूचित जाति के किसानों को स्ट्राबेरी पौध वितरण

स्ट्रॉबेरी की खेती की मांग को देखते हुए भा.कृ.अनु.प.- कें.उ.बा.सं., लखनऊ इसकी खेती को प्रोत्साहित करने हेतु कार्य कर रहा है। इसी क्रम में किसानों की मांग को ध्यान में रखते हुए अनुसूचित जाति उप योजना के अंतर्गत 18000 पौधों को मंगाया गया एवं इसे माल तथा काकोरी प्रखंड के लगभग 25 किसानों को संस्थान के निदेशक डॉ. शैलेन्द्र राजन द्वारा दिनांक 21 नवंबर को वितरित किया गया। स्ट्रॉबेरी लगाने के लिए अक्टूबर से नवंबर का महीना उपयुक्त पाया गया है एवं कम समय में पैदावार देने की वजह से इसके फल दिसंबर महीने से निकलना शुरू हो जाते है। वितरण कार्यक्रम का संचालन अनुसूचित जाति उप योजना के नोडल अधिकारी डॉ. अशोक कुमार द्वारा भारत सरकार के कोविड-19 दिशानिर्देश का पालन करते हुए किया गया।

In view of the demand for strawberry cultivation, ICAR-CISH, Lucknow is working to encourage its cultivation. Keeping this in view of the demand of the farmers, 18000 saplings were brought under the Scheduled Castes Sub Plan and were distributed by Director, Dr. Shailendra Rajan to 25 SC farmers of Kakori and Mall blocks on November 21, 2020. The months of October to November have been found suitable for planting strawberries and due to short production time, its fruits will start coming out from December. The programme was conducted by Dr. Ashok Kumar, Nodal officer of SCSP, with following the Covid-19 guideline as directed by GOI.