अनुसूचित जाति उपयोजना के अंतर्गत मटर बीज का वितरण
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद-केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान रहमानखेड़ा लखनऊ द्वारा आयोजित दिनांक 14 नवंबर 2022 को अनुसूचित जाति उपयोजना के अंतर्गत माल एवं काकोरी खंड से अंगीकृत गांवों से 170 किसानों को व्यवसायिक व लघु स्तर की खेती करने हेतु 10 क्विंटल मटर बीज (प्रजाति AP-3) का वितरण फसल सुधार एवं जैव प्रौद्योगिकी अनुभाग के वैज्ञानिक एवं नोडल अधिकारी अनुसूचित जाति उपयोजना डॉ. विशम्भर दयाल के द्वारा किया गया। डॉ.विशम्भर दयाल ने बताया कि मटर की खेती करके किसान अच्छी पैदावार उगा सकते हैं,अंत: सस्य फसली प्रक्रिया को अपनाकर अन्य रबी फसलो की खेती करके किसान अपनी आमदनी में दोगुनी बढ़ोतरी कर सकते हैं । इस प्रक्रिया को अपनाने से अतिरिक्त भूमि की आवश्यकता नहीं होती। इसके साथ ही किसानों को खाद प्रबंधन, रोग तथा कीट प्रबंधन, सिंचाई प्रबंधन एवं उर्वरकों तथा कीटनाशकों का समुचित प्रयोग आदि बिंदुओं पर मौखिक रूप से किसानो को प्रशिक्षित किया। मटर बीज वितरण कार्यक्रम संस्थान के निदेशक डॉ. देवेंद्र पांडेय के दिशा निर्देशों पर संपन्न किया गया। बीज वितरण कार्यक्रम में क्षेत्र सहायक वीरेन्द्र कुमार गौतम एवं मोहम्मद शादाब की सक्रिय सहभागिता रही।