आगंतुक गणना

4763810

देखिये पेज आगंतुकों

Capacity building programme on Funding Opportunities for Entrepreneurs through BIRAC under BIG Scheme

“उद्यमियों के लिए बीआईआरएसी के अंतर्गत बीआईजी योजना के तहत वित्तपोषण के अवसर” पर क्षमता निर्माण कार्यक्रम

भा.कृ.अ.प.- केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, लखनऊ द्वारा 25 जुलाई 2022 को स्टार्टअप इनक्यूबेशन एंड इन्नोवेशन सेंटर (एसआईआईसी), आईआईटी कानपुर के सहयोग से “उद्यमियों के लिए बीआईआरएसी के अंतर्गत बीआईजी योजना के तहत वित्तपोषण के अवसर” पर क्षमता निर्माण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के जरिए उद्यमियों को जैव प्रौद्योगिकी उद्योग अनुसंधान सहायता परिषद (बीआईआरएसी), जैव प्रौद्योगिकी विभाग (डीबीटी), भारत सरकार की जैव प्रौद्योगिकी इग्निशन अनुदान (बीआईजी) योजना के बारे में बताया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भा.कृ.अ.प.- कें.उ.बा.सं. के प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रमुख अन्वेषक, एग्री बिजनेस इनक्यूबेशन केंद्र,डॉ.मनीष मिश्रा द्वारा की गई। उन्होंने भारत में उद्यमिता के प्रगतिशील परिदृश्य की वर्तमान स्थिति पर बोलते हुए कहा किवित्तीय अनुदान किसी भी स्टार्टअप की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। भा.कृ.अ.प.- केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान की निदेशिका, डॉ. नीलिमा गर्ग ने जमीनी स्तर पर बागवानी में उद्यमशीलता और इसके परिस्थितिक तंत्र को मजबूत और समर्थन करने की बात कही। उन्होंने कहा कि आजकल छोटे पैमाने के उद्यमियों के लिए अनुदान के पर्याप्त अवसर हैं और उन्हें सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत दिए जाने वाले वित्त पोषित अनुदान का लाभ उठाना चाहिए। कार्यक्रम की प्रमुख वक्ता, सुश्री रोहिणी चावला, प्रबंधक, जैव कार्यक्रम, एसआईआईसी, आईआईटी कानपुर ने बीआईआरएसी की जैव प्रौद्योगिकी इग्निशन अनुदान (बी आई जी) योजना के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि यह योजना स्टार्टअप्स, शोध विद्यार्थियों,अन्वेषकों, वैज्ञानिकों, शैक्षणिक संकाय-सदस्यों तथा तकनीकी कर्मचारियों के लिए अनुदान का एक अच्छा स्रोत है जिसके जरिए वे रु. पचास लाख तक की राशि के अनुदान का लाभ उठा सकते हैं। इसके अतिरिक्त, सुश्री चावला ने बताया कि इस योजना में आवेदन करने वाले इच्छुक आवेदकों की सहायता के लिए एसआईआईसी, आईआईटी कानपुर का पूरा दल सहायता प्रदान करने के लिए तत्पर है। इस कार्यक्रम में कुल 34 प्रतिभागियों ने हाइब्रिड मोड (ऑनलाइन और ऑफलाइन) में भाग लिया। कार्यक्रम का संयोजन डॉ. शरद वर्मा, एबीआई, भा.कृ.अ.प.- कें.उ.बा.सं., लखनऊ और एसआईआईसी, आईआईटी कानपुर से सुश्री मानस्विता पांडे द्वारा किया गया।

ICAR-Central Institute for Subtropical Horticulture (CISH), Lucknow organized a capacity building programme for entrepreneurs on “Funding Opportunities for Entrepreneurs through BIRAC under BIG Scheme” in association with Startup Incubation and Innovation Centre (SIIC), IIT Kanpur on 25th July, 2022. Through this webinar, entrepreneurs came to know about the Biotechnology Ignition Grant (BIG) Scheme of Biotechnology Industry Research Assistance Council (BIRAC), Department of Biotechnology (DBT), Government of India. The event was introduced by Dr. Maneesh Mishra, Principal Scientist and Principal Investigator, Agri- Business Incubation (ABI) Centre, ICAR-CISH. He remarked on the current status and progressive scenario of entrepreneurship in India. Dr. Mishra spelt out that a good funding plays a crucial role in the success of any startup. The director of the ICAR-CISH, Dr. Neelima Garg, advocated for supporting and strengthening the horti-entrepreneurship ecosystem at ground level. Small scale startups have ample opportunities of funding now and they should utilize the benefits of various funding schemes of the government, she added. Ms. Rohini Chawla, Manager, Bio-Programs, key speaker from SIIC, IIT Kanpur, detailed about the Biotechnology Ignition Grant (BIG) Scheme of BIRAC. She told that it is a very good source of funding for eligible startups, scholars, innovators, scientists, faculty members and technical staffs through which they can get the benefit of funding up to Rs.50 lakhs. Moreover, SIIC, IIT Kanpur team is ready to assist interested applicants for applying in the scheme. A total of 34 participants attended the webinar in hybrid mode (online and offline). The programme was co-ordinated by Dr. Sharad Verma, ABI, CISH, Lucknow and Ms. Manaswita Pandey from SIIC, IIT Kanpur