भा.कृ.अनु.प.-केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, लखनऊ एवं श्री रामस्वरुप मेमोरियल विश्वविद्यालय के बीच दिनांक १२ जुलाई २०१८ को समझौता ज्ञापन (एमओयू) किया गया जिस पर विश्वविद्यालय के कुलपति और संस्थान के निदेशक द्वारा हस्ताक्षर किए गए। यह पहल विज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत शिक्षाविदों और शोधकर्ताओं के बीच अंतर को कम करने के लिए एक प्रयास है। यह समझौता ज्ञापन छात्रों और प्राध्यापकों के क्षमता निर्माण के लिए सहयोग और युवा शोधकर्ताओं के बीच कौशल और तकनीकी विशेषज्ञता को बढ़ाने के लिए उपयोगी सिद्ध होगा। संस्थान के वैज्ञानिक, विश्वविद्यालय के छात्रों हेतु प्रशिक्षण एवं परियोजनाओं के शोधकार्य के लिए मार्गदर्शक एवं सह-मार्गदर्शक के रूप में सहायता प्रदान करेंगे।
A memorandum of understanding (MoU) has been signed between ICAR-Central Institute for Subtropical Horticulture and Shri Ramswaroop Memorial University (SRMU), Lucknow on 12 July 2018. The MoU was signed by the SMRU Vice-Chancellor and CISH director. This initiative is collaboration for bridging the gaps between academicians and researchers in different areas of science. This MoU will support exchange of students and faculty for capacity building and to enhance skill and technical expertise among the young researchers. The faculty of CISH will also extend support to SRMU as resource persons for the training, orientation programmes and act as guides, co-guides for student project dissertations.