आगंतुक गणना

5324065

देखिये पेज आगंतुकों

Awareness campaign about constitution

संविधान के बारे में जागरूकता अभियान

भा.कृ.अनु.प.-कें.उ.बा.सं., लखनऊ ने दिनांक 19 फरवरी, 2020 को काकोरी प्रखंड के किठईपारा और रहमानखेड़ा गांव में संविधान के बारे में जागरूकता अभियान के बैठक का आयोजन किया। गांव के स्थानीय महिलाओं, पुरुषों एवं युवाओं सहित 70 से अधिक लोगो ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। ग्रामीणों को भारत के संविधान के मौलिक अधिकारों एवं मौलिक कर्तव्यों के बारे में जानकारी दी गयी। ग्रामीणों को भारत सरकार द्वारा कार्यान्वित विभिन्न प्रमुख कार्यक्रमों जैसे कि स्वच्छ भारत अभियान, मेरा गाँव मेरा गौरव, कौशल भारत मिशन, स्टार्ट-अप इंडिया, प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, बेटी बचाओ बेटी पढाओ, प्रकाश का अधिकार योजना आदि के बारे में भी अवगत कराया गया। ग्रामीणों को दैनिक जीवन में स्वच्छता एवं उसके महत्व, जैव-अपघटनीय और गैर-जैव अपघटनीय कचरे के निपटान के बारे में जागरूक एवं संवेदनशील बनाया गया। वैज्ञानिकों ने ग्रामीणों को परिवार के सदस्यों के लिए पोषण के महत्व, पोषक तत्वों के बगीचों के विकास, खरपतवारों के प्रबंधन एवं रसोई के अपशिष्ट जल के उपयोग के बारे में जानकारी दी। डॉ. नरेश बाबू, प्रधान वैज्ञानिक, श्री सुभाष चंद्र, वैज्ञानिक (एसजी) एवं श्री अरविंद कुमार, सहायक मुख्य तकनीकी अधिकारी ने कार्यक्रम का समन्वय किया।

ICAR-CISH, Lucknow organized an awareness campaign about the Constitution on February 19, 2020 at Kithipara and Rehmankhera villages of Kakori block. More than 70 people including local women, men and youth of the village attended the programme. Villagers were informed about the fundamental rights and fundamental duties of the Constitution of India. Villagers were also apprised about various flagship programs run by the Government of India such as Swachh Bharat Abhiyan, Mera Gaon Mera Gaurav, Kaushal Bharat Mission, Start-up India, Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana, Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana, Beti Bachao Beti Padhao etc.. Villagers were made aware and sensitized about disposal of bio-degradable and non bio degradable wastes and the importance of cleanliness and sanitation in day to day life. Scientists gave information about the importance of nutrition for family members, development of nutritional gardens, management of weeds and use of kitchen waste water to the villegers. Dr. Naresh Babu, Principal Scientist, Mr. Subhash Chandra, Scientist (SG) and Mr. Arvind Kumar, Assistant Chief Technical Officer coordinated the programme.