सुनियोजित कृषि विकास केन्द्र परियोजना अंतर्गत 200 घंटों के ग्रीन हाउस प्रचालक प्रशिक्षण
भा.कृ.अनु.प.-केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, रहमानखेड़ा, लखनऊ द्वारा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय की महत्वकाँक्षी स्कीम में सुनियोजित कृषि विकास केन्द्र परियोजना अंतर्गत 200 घंटों के ग्रीन हाउस प्रचालक प्रशिक्षण का आयोजन 15 जनवरी, 2018 से 14 फरवरी, 2018 तक किया जाएगा जिसमें युवाओं को ग्रीन हाउस प्रचालन में सुयोग्य बनाकर उन्हें कौशल प्रमाणीकरण प्रदान किया जाए जिससे कि ग्रीन हाउस प्रचालन सम्बन्धी कौशल प्रशिक्षण के द्वारा बेहतर आजीविका सुनिश्चित कर सकें। इस प्रशिक्षण में रूचि रखने वाले कम-से-कम पाँचवीं कक्षा तक पढ़े हुए लोग (ग्रीन हाउस में कार्य किये हुए लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी) अपना आवेदन डॉ. वी.के. सिंह, प्रधान वैज्ञानिक एवं परियोजना अन्वेषक, पी.एफ.डी.सी, आई.सी.ए.आर-सी.आई.एस.एच., रहमानखेड़ा, पोस्ट-काकोरी, लखनऊ-226101 को 5 जनवरी, 2018 तक डाक के माध्यम से या ई-मेल से singhvk_cish@rediffmail.com को प्रेषित कर सकते हैं। सीमित सीट होने के कारण पहले आने वाले आवेदनों को प्राथमिकता दी जाएगी। संस्थान द्वारा रहने, आने-जाने तथा भोजन का खर्च वहन किया जाएगा।
ICAR-Central Institute for Subtropical Horticulture, Rehmankhera, Lucknow invites the applications for Green House Operator Trainees organized under Pradhan Manti Kaushal Vikas Yojna (PMKVY) in flagship scheme of the Ministry of Skill Development & Entrepreneurship (MSDE) under Agricultural Skill Council of India (ASCI) in PFDC project with objective to provide the expertise in Green House operation and crops production techniques with skill certification that will help the youth in securing a better livelihood. The training will be conducted from 15th January to 14th February, 2018 for 200 working hours. Interested persons who are at least 5th pass (preference will be given to person having experience in Green House working) may send their application to Dr. V.K. Singh, Principal Scientist & Principal Investigator, PFDC, ICAR-CISH, Rehmankhera, P.O.-Kakori, Lucknow-226101 up to 5th January, 2018 by post or by email: singhvk_cish@rediffmail.com. Due to availability of limited seats selection will be made on first come first serve basis. All the boarding and lodging expenses of trainees will be born by the Institute.