आगंतुक गणना

5323474

देखिये पेज आगंतुकों

All India Farmers Fair and Agriculture Industry Exhibition

अखिल भारतीय किसान मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी

चंद्र शेखर आज़ाद कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कानपुर द्वारा अपने परिसर में दिनांक 16-19 अक्टूबर, 2019 के दौरान अखिल भारतीय किसान मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी का आयोजन हुआ जिसमे भा.कृ.अनु.प.-कें.उ.बा.सं., रहमानखेड़ा ने प्रदर्शनी स्टाल लगाया और संस्थान द्वारा विकसित विभिन्न तकनीकों का प्रदर्शन किया। किसान मेला का उद्घाटन दिनांक 16.10.2019 को माननीय कृषि सचिव, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान, उत्तर प्रदेश सरकार, श्री अमित मोहन प्रसाद जी द्वारा हुआ। मेले में कानपुर एवं आसपास के जिलों के 16,000 से अधिक किसानों ने भ्रमण किया। भा.कृ.अनु.प.-कें.उ.बा.सं. के प्रदर्शनी स्टाल पर बहुत से किसानों ने संपर्क किया एवं उनके द्वारा आम में दीमक, डाईबैक, लीफ वेबर इत्यादि के प्रसार को नियंत्रित करने से संबंधित पूछे गए सवालों के जवाब द्वारा उन्हे लाभान्वित किया गया। मेले का समापन दिनांक 19.10.2019 को हुआ। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में चंद्र शेखर आज़ाद कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कानपुर के माननीय कुलपति डॉ. सुशील सोलोमन एवं भा.कृ.अनु.प.- भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. गोविंद प्रताप राव जी थे। सर्वश्रेष्ठ स्टाल प्रदर्शित करने के लिए केंद्रीय अनुसंधान संस्थानों की श्रेणी में भा.कृ.अनु.प.-कें.उ.बा.सं को प्रदर्शनी स्टाल को दूसरा स्थान मिला। इं. डी.के. शुक्ला, मुख्य तकनीकी अधिकारी एवं श्री अरविंद कुमार, सहायक मुख्य तकनीकी अधिकारी ने भा.कृ.अनु.प.-कें.उ.बा.सं के प्रदर्शनी स्टाल का संचालन किया।

ICAR-CISH, Rehmankhera, participated & displayed its technology in the All India Farmers Fair and Agriculture Industry Exhibition organised by CSAU&T, Kanpur at its campus during 16-19 October, 2019. Farmers Fair was inaugurated by the Honourable Secretary Agriculture, Agriculture Education & Research, Govt. of Uttar Pradesh, Shri Amit Mohan Prasad on 16.10.2019. More than 16,000 farmers from Kanpur and adjoining districts were visited the fair. A number of farmers approached the ICAR-CISH exhibition stall and benefitted with the respond information of asked queries related to control the spread of termite, dieback, leaf webber etc. in mango. The fair was over on 19.10.2019. Honourable Vice Chancellor Dr. Susheel Soloman, CSAU&T, Kanpur & Dr. Govind Pratap Rao, Principal Scientist, ICAR-IARI, New Delhi were the chief guest of the closing ceremony. The Exhibition stall of ICAR-CISH got second place among Central Research Institutions category for displaying best stall. Er. D.K. Shukla, CTO and Shri Arvind Kumar, ACTO conducted the exhibition stall of ICAR-CISH.