आगंतुक गणना

4763892

देखिये पेज आगंतुकों

Agriculture Education Day (3 Dec, 2016)

Agriculture Education Day was celebrated on 03.12.2016 at two Schools located in Kanar & mallihabad, Lucknow on the eve of birth anniversary of Bharat Rathna Dr. Rajendra Prasad with aim of strengthening future agriculture of the country and attract youth towards agricultural education. The objective of this day was to expose students including schools to various facets of agriculture and inspire and attract them towards agriculture, so that they develop interest in agriculture and allied subjects to engage themselves in agriculture and related activities or become Agrientrepreneurs in future. कृषि शिक्षा दिवस 2016, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद्, नई दिल्ली से प्राप्त परिपत्र संख्या 1-10/2016 शि.यो. एवं गृ.वि. दिनांक 29 नवम्बर, 2016 के अनुपालन में डॉ. देवेंद्र पांडेय, प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रभारी अध्यक्ष, फसल सुधर एवम जैवप्रौद्योगिकी प्रभाग की अध्यक्षता में एक चार सदस्यीय दल ने दिनांक 03 दिसम्बर, 2016 को कृषि शिक्षा दिवस के अवसर पर लखनऊ के कनार स्थित विद्यास्थली तथा मलिहाबाद स्थित जी.जी.आई.सी. विद्यालयों में विद्यार्थियों के लिए कृषि शिक्षा के महत्व विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में कृषि शिक्षा के महत्व को बढ़ावा देना था | प्रतियोगिता के पश्चात डॉ. देवेंद्र पांडेय एवं श्री धीरज शर्मा, सहायक निदेशक (राजभाषा) ने कृषि शिक्षा एवं उसके महत्व पर उपस्थित विद्यार्थियों को प्रेरणार्थक व्याख्यान के माध्यम से जानकारी प्रदान की | व्याख्यान उपरांत विद्यार्थियों ने कृषि शिक्षा से संबंधित अनेक प्रश्न पूछे जिसका अधिकारियों ने यथोचित उत्तर दिया गया | इस कार्यक्रम के सफल सञ्चालन में डॉ. विनोद कुमार सिंह, सहायक मुख्य तकनीकी अधिकारी तथा डॉ. बालाजी राजकुमार, वैज्ञानिक ने भी योगदान दिया |