आगंतुक गणना

5323435

देखिये पेज आगंतुकों

Agricultural Exhibition and Krishi Kumbh-2019

कृषि प्रदर्शनी एवं कृषि कुंभ-2019

भा.कृ.अनु.प.- पूर्वी क्षेत्र अनुसंधान परिसर, पटना द्वारा तीन दिवसीय (09-11 फरवरी 2019) कृषि प्रदर्शनी एवं कृषि कुंभ का गांधी मैदान, मोतिहारी, बिहार में आयोजन किया गया। जिसमे भा.कृ.अनु.प.-कें.उ.बा.सं., रहमानखेड़ा, लखनऊ के वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी श्री अरविंद कुमार ने भाग लिया और प्रदर्शनी स्टाल लगाया। कृषि प्रदर्शनी का उद्घाटन दिनांक 09.02.2019 को माननीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री, भारत सरकार श्री राधा मोहन सिंह जी द्वारा एवं कृषि कुम्भ का उद्घाटन बिहार के माननीय राज्यपाल श्री लालजी टंडन द्वारा किया गया। प्रदर्शनी में 1000 से ज्यादा किसानो ने प्रदर्शनी स्टाल का अवलोकन किया और संस्थान द्वारा विकसित आम, अमरुद, आंवला, बेल, आदि से सम्बंधित उन्नत तकनीको की जानकारी से लाभान्वित हुए। कृषि प्रदर्शनी एवं कृषि कुंभ का समापन दिनांक 11.02.2019 को हुआ। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, जहाज रानी, जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा कायाकल्प मंत्री माननीय श्री नितिन गडकरी जी उपस्थित थे।

ICAR- Research Complex for Eastern Region, Patna organized three days (09-11 February 2019) Agricultural exhibition and Krishi Kumbh at Gandhi Maidan, Motihari, Bihar. Shri Arvind Kumar, Senior Technical Officer, ICAR-CISH participated and showcased the institute technologies. The exhibition was inaugurated by Honourable Minister, Agriculture and Farmer Welfare, Government of India, Shri Radha Mohan Singh while the Krishi Kumbh programme was inaugurated by Honourable Governor of Bihar, Shri Lalji Tandon. More than 1000 farmers interacted and benefited from the information of advance technologies of mango, guava, aonla, bael etc. developed by the Institute. The programme was concluded on 11.02.2019. In Closing ceremony, Honourable Minister, Road Transport and Highways, Shipping, Water Resources, River Development and Ganga Rejuvenation Shri Nitin Gadkari was present as a chief guest.