आगंतुक गणना

4764684

देखिये पेज आगंतुकों

44th meeting of Institute Research Committee

संस्थान अनुसंधान समिति की 44वीं बैठक

भा.कृ.अनु.प.- कें.उ.बा.सं., लखनऊ में दिनांक 28-29 दिसंबर, 2020 को संस्थान अनुसंधान समिति (आई.आर.सी.) की 44वीं बैठक का आयोजन किया गया। डॉ. शैलेंद्र राजन, निदेशक एवं संस्थान अनुसंधान समिति के अध्यक्ष ने अपनी प्रारंभिक टिप्पणी में संस्थान की प्रगति का विस्तृत विवरण दिया। डॉ. मनीष मिश्रा, प्रधान वैज्ञानिक एवं संस्थान अनुसंधान समिति के सदस्य सचिव ने 43वीं आई.आर.सी. कार्रवाई की रिपोर्ट प्रस्तुत की। बैठक के दौरान संस्थान के वैज्ञानिको ने अपनी अनुसंधान उपलब्धि का ब्यौरा प्रस्तुत किया। संस्थान के नव पदस्थापित वैज्ञानिकों ने भी अपने शोध प्रस्ताव का विवरण प्रस्तुत किया।

ICAR-CISH, Lucknow organized 44th meeting of Institute Research Committee (IRC) on December 28-29 2020. Dr. Shailendra Rajan, Director and Chairman of Institute Research Committee gave a detailed account of the progress of the Institute in his introductory remarks. Dr. Manish Mishra, Principal Scientist and Member Secretary of Institute Research Committee presented proceeding of 43rd IRC. During the meeting, the scientists of the institute presented the details of their research achievement. The newly posted scientists of the institute also presented the details of their research proposal.