आगंतुक गणना

5323702

देखिये पेज आगंतुकों

33rd Foundation Day Celebrated

33वाँ स्थापना दिवस समारोह

संस्थान में 01 जून, 2016 को रहमानखेड़ा परिसर में 33वाँ स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर सुश्री निवेदिता शुक्ला वर्मा, प्रमुख सचिव, बागवानी तथा खाद्य प्रसंस्करण मुख्य अतिथि थीं। इस अवसर पर संस्थान ने आम से जुड़े सहभागियों के लिये परामर्शक बैठक का आयोजन किया जिसके दौरान सुरक्षित, तुड़ाई रख-रखाव तथा विपणन के द्वारा अधिक-से-अधिक लाभ कमायें विषय पर जानकारी दी गयी। संस्थान ने अपने अनेक सेवानिवृत्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को इस अवसर पर सम्मानित किया। आम सहभागिता परामर्शक बैठक ने मेरा गाँव मेरा गौरव के अंतर्गत अंगीकृत किये हुए आम उत्पादकों को जागरूक किया गया जिससे कि गुड मैनेजमेन्ट प्रैक्टिस के द्वारा तुड़ाई उपरांत रख-रखाव तथा प्रबंधन प्रोटोकाल्स पर ध्यान दिया जा सके। कार्यक्रम के दौरान किसानों में सब्जियों के बीज बाँटे गये।

Institute celebrated its 33rd foundation day on June 1, 2016 at its Rehmankhera campus, Lucknow. Ms. Nivedita Shukla Verma, Principal Secretary, Horticulture and Food Processing, Government of Uttar Pradesh was the chief guest. On this occasion, Institute also organized Mango Stakeholders’ Consultative Meeting on “Safe Harvesting, Handling and Marketing for Maximizing Profits”. Institute felicitated many of its retired staff for their excellent contribution in shaping the Institute. Mango Stakeholders’ Consultative Meeting helped in sensitizing mango farmers from 40 villages adopted under ‘Mera Gaon Mera Gaurav’ on good management practices linked to post harvest handling and management protocols. During the programme seeds of vegetables were distributed among the farmers.