31वी दिल्ली आम महोत्सव-2019
दिल्ली हाट, जनकपुरी, नई दिल्ली में दिनांक 5-7 जुलाई 2019 को 31वी दिल्ली आम महोत्सव-2019 का आयोजन किया गया। जिसमे भा.कृ.अनु.प.-कें.उ.बा.सं., लखनऊ ने भी भाग लिया और संस्थान द्वारा विकसित किस्मों, स्वदेशी संग्रह और विदेशी किस्मों सहित 300 से अधिक आम की किस्मों का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का उद्घाटन दिल्ली के उपमुख्यमंत्री एवं अध्यक्ष डीटीटीडीसी श्री मनीष सिसोदिया के द्वारा किया गया। श्री मनीष सिसोदिया, उपमुख्यमंत्री एवं अध्यक्ष डीटीटीडीसी, दिल्ली, डॉ. एम. अरीज़ अहमद, प्रबंध निदेशक, राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड, श्री शूरबीर सिंह, एमडी और सीईओ दिल्ली पर्यटन विभाग एवं अन्य गणमान्य वयक्तियो ने भा.कृ.अनु.प.-कें.उ.बा.सं. द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी स्टाल का अवलोकन किया तथा संस्थान द्वारा विकसित अंबिका एवं अरुणिका आमो की किस्मो की सराहना की। इसके अलावा अन्य रंगीन संकर आमो की किस्मे भी आगंतुकों, किसानों, सरकारी अधिकारियों और मीडिया के लिए मुख्य आकर्षण रहे।
ICAR-CISH participated in 31th Delhi Mango Festival-2019 held at Dilli Haat, Janakpuri, New Delhi from 5-7 July, 2019 and displayed more than 300 mango varieties including institute developed varieties, indigenous collections and exotic varieties. The programme was inaugurated by Mr. Manish Sisodia, Deputy Chief Minister and Chairman of DTTDC, Delhi. Mr. Manish Sisodia, Deputy Chief Minister and President DTTDC, Delhi, Dr. M. Ariz Ahmed, Managing Director, National Horticulture Board, Mr. Shurbir Singh, MD and CEO, Delhi Tourism Department and other dignitaries visited the exhibition stall and appreciated institute developed mango hybrids Ambika and Arunika. Apart from this, the colourful hybrids of mango are also the main attraction for visitors, farmers, government officials and media.