आगंतुक गणना

5323399

देखिये पेज आगंतुकों

30th meeting of Institute Management Committee

संस्थान प्रबंधन समिति की 30वीं बैठक

भा.कृ.अनु.प.- कें.उ.बा.सं., लखनऊ में दिनांक 23 जून 2021 को संस्थान प्रबंधन समिति की 30वीं बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में निदेशक, भा.कृ.अनु.प.- कें.उ.बा.सं. एवं संस्थान प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डॉ. शैलेंद्र राजन, सहायक प्रशासनिक अधिकारी, श्री राहुल भट्, एवं विशिष्ट आमंत्रित सदस्य, डॉ. मनीष मिश्र उपस्थित रहे। जबकि अन्य सदस्य डॉ. आर. के. तोमर, निदेशक, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, उ.प्र., डॉ. फेजा अहमद, अध्यक्ष, बागवानी विभाग (फल), बी.ए.यू., साबौर, डॉ. सत्यवर्त द्विवेदी, डीन, बागवानी महाविद्यालय, बी.यू.ए.टी., बांदा, श्री पी. के. गुप्ता, वित्त एवं लेखा अधिकारी, भा.कृ.अनु.प.- मुख्यालय, कृषि भवन, नई दिल्ली एवं सदस्य सचिव, संस्थान प्रबंधन समिति, श्री एस.के. सिंह, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी (अतिरिक्त प्रभार), भा.कृ.अनु.प.- कें.उ.बा.सं. ज़ूम ऐप के माध्यम से ऑनलाइन बैठक में उपस्थित रहे। डॉ. शैलेंद्र राजन, निदेशक ने अपनी प्रारंभिक टिप्पणी में संस्थान की प्रगति का विस्तृत विवरण दिया। श्री एस.के. सिंह, ने कार्रवाई की रिपोर्ट प्रस्तुत की एवं समिति के समक्ष स्वीकृत एजेंडाओं को भी प्रस्तुत किया गया। डॉ. मनीष मिश्र ने शोध एवं प्रसार के क्षेत्र में संस्थान के मुख्य पहलुओं एवं गतिविधियों पर प्रकाश डाला।

ICAR-CISH, Lucknow organized 30th meeting of Institute Management Committee (IMC) on June 23, 2021. Dr. Shailendra Rajan, Director, ICAR-CISH and Chairman of IMC, Shri Rahul Bhat, Assistant Administrative Officer and special invitee Dr. Manish Mishra was present in meeting. While other IMC member Dr. R. K. Tomar, Director, Horticulture and Food Processing Department, U.P., Dr. Feja Ahmed, Head, Horticulture Department (Fruits), BAU, Sabaur, Dr. Satyavart Dwivedi, Dean, Horticulture College, BUAT, Banda, Shri P.K. Gupta, Finance and Accounts Officer, ICAR-HQ, Krishi Bhawan, New Delhi and Shri S.K. Singh, Member Secretary, Institute Management Committee and Senior Administrative Officer (Additional Charge), ICAR-CISH, Lucknow (Additional Charge) attend the meeting online through Zoom app. Dr. Shailendra Rajan in his introductory remark gave detailed account of the progress made by Institute. Shri S.K. Singh, presented the action taken report. Dr. Manish Mishra highlighted the major initiative and activities carried out by the Institute in the field of research and extension.