आगंतुक गणना

4764505

देखिये पेज आगंतुकों

24th meeting of Research Advisory Committee

अनुसंधान सलाहकार समिति की 24वीं बैठक

संस्थान में दिनांक 3 और 4 जुलाई 2019 को डॉ. बी.एस. चुंडावत, पूर्व कुलपति, नवसारी कृषि विश्वविद्यालय, गुजरात की अध्यक्षता में 24वीं अनुसंधान सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन किया गया। डॉ के.के. जिंदल, पूर्व- उप महानिदेशक (बागवानी विज्ञान) भा.कृ.अनु.प., नई दिल्ली, डॉ. एन.एस. पसरीचा, पूर्व प्रभागाध्यक्ष, मृदा विज्ञान विभाग, पंजाब विश्वविद्यालय, लुधियाना, डॉ प्रेम शंकर सिंह, प्रोफेसर और प्रभागाध्यक्ष, कीटविज्ञान विभाग, बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी, डॉ. सी. अस्वथ, पूर्व प्रभागाध्यक्ष, जैव प्रौद्योगिकी विभाग, भा.कृ.अनु.प.- भारतीय बागवानी अनुसन्धान संस्थान, बेंगलुरु, डॉ. अभिजीत कर, प्रधान वैज्ञानिक, फसल तुड़ाई प्रौद्योगिकी विभाग, भा.कृ.अनु.प.- भारतीय कृषि अनुसन्धान संस्थान, नई दिल्ली, डॉ. शैलेन्द्र राजन, निदेशक, भा.कृ.अनु.प.- केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, लखनऊ ने सभी वैज्ञानिकों और संबंधित विभागों के प्रभागाध्यक्ष ने भाग लिया। समिति ने संस्थान के संस्थान में चल रहे शोध कार्यो की समीक्षा की और साथ ही भविष्य के शोध कार्यो हेतु अपने सुझाव प्रस्तुत किये।

24th meeting of Research Advisory Committee (RAC) of the Institute convened on July 3 and 4, 2019 under the Chairmanship of Dr. B.S. Chundawat, Ex-Vice Chancellor, Navasari Agriculture University, Gujarat. Dr. K.K. Jindal, Ex-ADG (Hort. Science), Dr. N.S. Pasricha, Ex-Head, Deptt. of Soil Science, PAU, Ludhiana, Dr. Prem Shankar Singh, Professor & Head, Deptt. of Entomology, BHU, Varanasi, Dr. C. Aswath, Ex- Head, Division of Biotechnology, ICAR-IIHR, Bengaluru, Dr. Abhijit Kar, Pr. Scientist, Division of Post Harvest Technology, ICAR-IARI, New Delhi participated in the deliberations along with Director, ICAR-CISH, all the scientists and Heads of respective divisions. The committee reviewed the ongoing research work in Institute and presented its suggestions for future research work.