सी.आई.एस.एच.- कृषि विज्ञान केन्द्र, मालदा की वैज्ञानिक सलाहकार समिति की प्रथम बैठक की पूर्व संध्या पर डा. शैलेन्द्र राजन, निदेशक सी.आई.एस.एच. लखनऊ, डा. पी.पी. पाल, प्रधान वैज्ञानिक, भा.कृ.अ.प. अटारी, कोलकाता एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में दिनांक 14.7.2017 को स्वामी विश्वमायानन्दा जी महाराज, सचिव रामकृष्ण मिशन, सरगाची द्वारा नवस्वीकृत की गयी परियोजना एवं सी.आई.एस.एच.- कृषि विज्ञान केन्द्र, मालदा की पहल के फलस्वरूप नवनिर्मित तालाब में चार प्रकार की मछलियों के संग्रहण द्वारा एकीकृत कृषि प्रणाली प्रतिमान का उद्घाटन किया गया।
दिनांक 14.7.2017 को आयोजित सी.आई.एस.एच.- कृषि विज्ञान केन्द्र, मालदा की वैज्ञानिक सलाहकार समिति की प्रथम बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में स्वामी विश्वमायानन्दा जी महाराज, डा. एस. राजन, डा. पी.पी. पाल, कृषि विभाग के जिला प्रशासनिक प्रमुख, मतस्य विभाग, नाबार्ड, मालदा कृषि विज्ञान केन्द्र, गैर सरकारी संगठन, प्रगतिशील आम उत्पादक एवं आदिवासी कृषक महिलाओं ने भाग लिया। सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों ने सी.आई.एस.एच.- कृषि विज्ञान केन्द्र के भविष्य की योजना एवं उम्मीदों पर अपने विचार प्रकट किये।
In the eve of 1st Scientific Advisory Committee Meeting of CISH Krishi Vigyan Kendra, Malda, the newly sanctioned project and initiative of ICAR-CISH RRS, Malda for establishment of Integrated Farming System Models was inaugurated through stocking of 4 types of fishes in newly renovated/ developed ponds by Swami Viswamayananda Ji Maharaj (Secretary, Ramakrishna Mission Ashrama, Sargachi) on 14.07.17 in the presence of Dr. S. Rajan (Director, ICAR-CISH, Lucknow), Dr. P. P. Pal (Principal Scientist, ICAR-ATARI, Kolkata) and other dignitaries.
Swami Viswamayananda Ji Maharaj was the Chief Guest in the maiden Scientific Advisory Committee Meeting of CISH Krishi Vigyan Kendra held on 14.7.2017. Dr. S. Rajan, Dr. P. P. Pal, District Administrative heads of Department of Agriculture, Department of Fisheries, NABARD, Malda KVK, NGO, progressive mango growers and tribal farm women were attended the programme. All the distinguish guests and participants expressed their views regarding future plan of CISH KVK and points of expectation from the KVK.