आगंतुक गणना

5323533

देखिये पेज आगंतुकों

हिंदी कार्यशाला

संस्थान के निदेशक एवं राजभाषा कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष डॉ.टी.दामोदरन की अध्यक्षता में दिनांक 29.06.2024 को एक हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें सेवानिवृत्ति एवं देय लाभ विषय पर व्याख्यान एवं चर्चा श्री सजीवन लाल गौतम,सहायक प्रशासनिक अधिकारी,केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, रहमानखेडा द्वारा प्रस्तुत किया गया| सेवानिवृत्ति की प्रक्रिया एवं सेवानिवृत्ति उपरांत कर्मी के जीवन में आने वाली समस्यायों और असुबिधाओं के लिए सरकार द्वारा दी जाने वाली वित्तीय सहायता के रूप में जैसे पेंशन,पारिवारिक पेंशन,ग्रेचुती, चिकित्सा एवं अवकाश लाभ के वारे में विस्तार से चर्चा की गयी साथ ही राजभाषा विभाग द्वारा जारी राजभाषा हिंदी के वार्षिक कार्यक्रम के वारे में नोडल अधिकारी(राजभाषा) द्वारा भी चर्चा की गयी | संस्थान के निदेशक डॉ.टी.दामोदरन ने संस्थान द्वारा किये जा रहे हिंदी में कार्यों को और बढाने तथा लक्ष्यों को प्राप्त करने पर बल दिया | संस्थान के 30 वैज्ञानिकों/अधिकारियों/कर्मचारियों ने इस कार्यशाला में प्रतिभाग किया| कार्यक्रम का समन्वयन अरविन्द कुमार,नोडल अधिकारी (राजभाषा) द्वारा किया गया |