आगंतुक गणना

5323615

देखिये पेज आगंतुकों

हिंदी पखवाड़ा-2022

भा.कृ.अनु.प.-केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान,रहमानखेडा में राजभाषा विभाग एवं भारतीय कृषि अनुसन्धान परिषद् द्वारा जारी दिशा निर्देशानुसार दिनांक 14 से 29 सितम्बर तक मनाये गए हिंदी पखवाड़ा-2022 का दिनांक 29.09.2022 को समापन समारोह आयोजित किया गया| कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित डॉ.अशोक कुमार मिश्र ,पूर्व प्रधान वैज्ञानिक एवं विभागाध्यक्ष,फसल सुरक्षा, भा.कृ.अनु.प.-केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान ने अपने संबोधन में हिंदी में और कार्य करने तथा हिंदी दिवस/हिंदी पखवाड़ा को एक पर्व के रूप में मानाने पर वल दिया| कार्यक्रम की अध्यक्षा एवं संस्थान की निदेशक डॉ.(श्रीमती) नीलिमा गर्ग ने संस्थान द्वारा आयोजित हिंदी पखवाड़ा के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन में वैज्ञानिकों/अधिकारियों एवं कर्मचारियों के प्रतिभाग करने एवं सफलता प्राप्त करने वाले कर्मियों को वधाई देते हुए हिंदी में और अच्छा कार्य करने पर ध्यान देने की बात कही| संस्थान कर्मियों में हिंदी के प्रोत्साहन हेतु पखवाड़ा के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें दिनांक 19 सितम्बर को आयोजित हिंदी निबंध लेखन प्रतियोगिता में संस्थान के वैज्ञानिक/तकनीकी/प्रशासनिक/शोध एवं संविदा वर्ग से 19 प्रतियोगिओं ने प्रतिभाग किया, दिनाक 20 सितम्बर को आयोजित हिंदी काव्य पाठ प्रतियोगिता में 18 प्रतियोगिओं ने प्रतिभाग किया, दिनांक 21 सितम्बर को आयोजित यूनिकोड में हिंदी टंकण प्रतियोगिता में 42 प्रतियोगिओं ने प्रतिभाग किया, दिनांक 24 सितम्बर को आयोजित हिंदी वाद-विवाद प्रतियोगिता में 21 प्रतियोगिओं ने प्रतिभाग किया तथा 27 सितम्बर को वर्ष में हिंदी में सर्वाधिक कार्य प्रोत्साहन हेतु प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया गया| वहीँ दिनाक 23 सितम्बर को संस्थान कर्मियों में हिंदी भाषा शैली उसमें रस, अलंकार,छंद आदि से सुसज्जित रचनाओं से परिचय कराने हेतु एक कवि सम्मलेन का भी आयोजन किया गया जिसमें दिल्ली,बाराबंकी एवं लखनऊ से सम्मिलित कवियों ने अपनी विभिन्न रचनाओं को उपस्थित श्रोताओं के समक्ष प्रस्तुत किया| समापन समारोह के दौरान वैज्ञानिक तथा तकनीकी शब्दावली आयोग द्वारा प्रकाशित प्रशासनिक शब्दावली पुस्तक से अंग्रेजी के शब्दों का हिंदी में अनुवाद किये गए शब्द पर आधारित एक प्रश्न मंच प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया| उपरोक्त आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में संस्थान के 48 प्रतियोगिओं ने सफलता प्राप्त की जिन्हें परिषद् के नियमानुसार पुरस्कृत किय गया| सफल प्रतियोगियों को मुख्य अतिथि एवं संस्थान की निदेशक महोदया ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया| कार्यक्रम का संचालनअरविन्द कुमार, नोडल अधिकारी (राजभाषा) द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि एवं सभी से मिले सहयोग के लिए धन्यवाद भी दिया गया|