संस्थान के निदेशक एवं राजभाषा कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष डॉ.टी.दामोदरन की अध्यक्षता में दिनांक 21.12.2023 को एक हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे उद्यान में जैवप्रौधोगिकी अनुप्रयोग Biotechnology Applications in Horticulture विषय पर व्याख्यान डॉ.मुत्थु कुमार वरिष्ठ वैज्ञानिक(जैव प्रौधोगिकी) केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, रहमानखेडा द्वारा प्रस्तुत किया गया,जिसमें जैव प्रौधोगिकी को परिभाषित करते हुए जैव प्रौधोगिकी तकनीक के द्वारा रोग प्रतिरोधी एवं अधिक गुणवत्ता वाली किस्मों के विकास करने में उद्यान फसलों को बेहतर बनाने के वारें में विस्तृत जानकारी से उपस्थित प्रतिभागियों को लाभान्वित किया| कार्यशाला में संस्थान के नोडल अधिकारी(राजभाषा) ने राजभाषा के वार्षिक लक्ष्यों का सक्षेप में परिचय कराते हुए संस्थान में हुई राजभाषा गतिविधियों के वारे में जानकारी प्रतिभागियों के वीच साझा की| संस्थान के निदेशक डॉ.टी.दामोदरन ने इस अवसर पर संस्थान दवारा जैव प्रौधोगिकी माध्यम से विकसित गुणवत्तायुक्त उद्यान फसलों सम्बन्धी तकनीकी जानकारी को आखिरी उपयोगकर्ता तक पहुचाने में हिंदी भाषा के महत्व को सराहा| इस कार्यशाला में संस्थान के 53 वैज्ञानिकों/अधिकारीयों/कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया तथा कार्यक्रम का समन्वयन अरविन्द कुमार,नोडल अधिकारी (राजभाषा) द्वारा किया गया|