आगंतुक गणना

5323368

देखिये पेज आगंतुकों

स्वच्छता ही सेवा रिपोर्ट (26.09.2019)

भा.कृ.अनु.प.-केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, रहमानखेड़ा, के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. मनीष मिश्रा के नेतृत्व में संस्थान की फार्मर्स-फर्स्ट परियोजना के एक दल ने मलिहाबाद खण्ड के अंगीकृत गांव मोहम्मद नगर तालुकेदारी में दिनांक 26.09.2019 को स्वच्छता ही सेवा जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमे गांव के स्थानीय लोग एवं प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने भी भाग लिया। जागरुकता कार्यक्रम के दौरान फार्मर्स-फर्स्ट परियोजना दल द्वारा विद्यालय के बच्चों एवं स्थानीय लोगो को प्रतिबंधित पॉलिथीन से पर्यावरण को होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया। स्थानीय लोगो ने फार्मर्स-फर्स्ट परियोजना दल के साथ मिलकर फेके गए एवं बेकार पड़े प्लास्टिक को एकत्र कर एक जगह संग्रहीत भी किया। दल द्वारा विद्यालय के बच्चों को प्रतिबंधित पॉलिथीन का उपयोग न करने की शपथ भी दिलाई गई। बच्चो को उनके व्यक्तिगत साफ-सफाई एवं घर के आस-पास तथा विद्यालय परिसर को स्वच्छ वनाए रखने के बारे में भी ज्ञान दिया गया। कार्यक्रम में 25 से अधिक लोगो ने प्रतिभाग किया।