आगंतुक गणना

5323343

देखिये पेज आगंतुकों

स्वच्छता ही सेवा रिपोर्ट (25.09.2019)

भा.कृ.अनु.प.-केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, रहमानखेड़ा की प्रधान वैज्ञानिक, डॉ. नीलिमा गर्ग के साथ वैज्ञानिकों के एक दल ने मेरा गांव-मेरा गौरव के अंर्तगत संस्थान द्वारा काकोरी विकास खण्ड के अंगीकृत गांव दुगौली, टिकैतगंज, रसूलपुर एवं सैलामऊ में स्कूली बच्चों, गांवों और दुकानदारों के बीच जाकर प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग न करने के बारे में जागरूकता कार्यक्रम चलाया। संस्थान के वैज्ञानिको द्वारा लोगो को प्रतिबंधित प्लास्टिक से पर्यावरण, पादप, मानव सहित अन्य जीवो के स्वास्थ पर होने वाले हानिकारक प्रभाव के बारे में बताया। कार्यक्रम में 50 स्कूली बच्चों सहित 200 लोगो ने प्रतिभाग किया।