स्वच्छता पखवाड़े के ग्यारहवें दिन आज संस्थान के रायबरेली मार्ग स्थित आवासीय परिसर में मनाया गया। इसके अंतर्गत विद्यालय जाने वाले बच्चों की विविध प्रतियोगिताएं (निबंध एवं कला प्रतियोगिता) आयोजित की गयी। सर्वप्रथम संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक डॉ दिनेश कुमार एवं श्री अरविन्द कुमार ने "स्वच्छ भारत अभियान" के उद्देश्यों के बारे में विद्यार्थियों को अवगत कराया तथा विद्यार्थियों को स्वच्छ जीवनचर्या के लाभ समझाए। विद्यार्थियों के एक समूह ने निबंध प्रतियोगिता में तथा दूसरे दल ने कला प्रतियोगिता में भाग लिया। विद्यार्थियों से "कोविड-19 की भयावहता एवं सावधानियां" विषय पर निबंध लिखवाया गया। इसी प्रकार विद्यार्थियों के दूसरे समूह ने कला प्रतियोगिता में भाग लिया तथा उपरोक्त विषय पर अपनी भावनाओं को कला के रूप में अंकित किया। संस्थान द्वारा नामित समिति द्वारा इनका मूल्याङ्कन कर के पखवाड़े के समापन कार्यक्रम में विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा।