आगंतुक गणना

5323560

देखिये पेज आगंतुकों

स्वच्छता पखवाड़ा की आख्या- 31.12.2020

स्वच्छ भारत पखवाड़ा के अंतर्गत संस्थान द्वारा स्वच्छता के सन्देश के साथ-साथ नवोन्मेषी बागवानी तकनीकों से भी हितधारको को रूबरू करवाया गया। इस दौरान प्रतिदिन नए स्थानों पर ग्रामवासियों की सहभागिता से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गए तथा उनको संस्थान के फेसबुक एवं ट्विटर हैंडल से सोशल मीडिया में प्रसारित किया गया। आज कार्यक्रम के अंतिम दिन, इस दौरान की गयी गतिविधियों को संस्थान के निदेशक डॉ शैलेंद्र राजन ने पत्रकारों के माध्यम से समाचारपत्रो के प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया। आज समापन के दिन, संस्थान के लखनऊ स्थित मुख्य एवं मालदा स्थित क्षेत्रीय परिसर में विद्यार्थियों के मध्य आयोजित निबंध लेखन एवं कला प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। उसके उपरान्त इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से आज के मुख्य वक्ता श्री एस. के. सिंह (डाइमेंशंस एजुकेशन, नई दिल्ली के संस्थापक निदेशक) ने व्याख्यान दिया तथा सामाजिक स्वच्छता के साथ साथ मानसिक स्वच्छता के उपायों एवं उनसे हमारे जीवन में होने वाले सकारात्मक परिवर्तनों पर विस्तार से चर्चा किया।