भा.कृ.अनु.प.- केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, लखनऊ द्वारा दिनांक 29 दिसम्बर 2020 को काकोरी प्रखंड के गोपरामऊ गांव में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम मनाया गया। जिसमें गांव के 30 से अधिक बुजुर्ग, नवयुवक तथा बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया एवं शपथ दिलाई गई। गांव के सार्वजनिक स्थलों तथा घरों के आसपास सफाई करवाई गई। सफाई के उपरांत मिले अपशिष्ट पदार्थ को एकत्र कर उनका निपटान किया गया। और लोगों को बताया गया कि रसोईघर से निकलने वाले व्यर्थ सामग्री जैसे सड़ी गली साग सब्जियों को ना फेंके एवं उनको जैविक खाद बनाने में प्रयोग करें। प्रधान वैज्ञानिक डॉ. अशोक कुमार ने कोविड-19 महामारी के गृह मंत्रालय के दिशानिर्देशों के पालन के साथ कार्यक्रम का समन्वय किया।