आगंतुक गणना

5323428

देखिये पेज आगंतुकों

स्वच्छता पखवारा सातवाँ दिन-22.12.2020

स्वच्छता पखवाड़ा के सातवें दिन दिनांक 22.12.2020 को भा.कृ.अनु.प.- केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, लखनऊ के कर्मचारियों में जागरूकता लाने हेतु कोविड-19 महामारी के समय स्वच्छता एवं बचाव से संबंधित विषय पर जूम एप के माध्यम से वेबिनार का आयोजन किया गया। वेबिनार कार्यक्रम में संस्थान की प्रधान वैज्ञानिक डॉ. अंजू बाजपाई ने महामारी के दौरान स्वच्छ्ता विषय पर एक लघु व्याख्यान प्रस्तुत किया, जो कोविड-19 के जीनोम, उसमे होने वाले उत्परिवर्तन एवं पोषिता कोशिकाओं के संक्रमण की क्रियाविधि पर केंद्रित था। प्रधान वैज्ञानिक डॉ. आर.ए. राम ने इंदिरानगर और गोमतीनगर इलाकों के शहरवासियों के लिए आयोजित प्रशिक्षण सह प्रदर्शन "जैविक कचरे को खाद में बदलने एवं पुनः उसका उपयोग घरों में छतों पर जैविक सब्जी के उत्पादन" के साथ-साथ कुछ शहरवासियों के द्वारा इसके सफलतापूर्वक अपनाने के बारे में लोगों को बताया। कार्यक्रम के दौरान, संस्थान के निदेशक डॉ. शैलेन्द्र राजन एवं प्रधान वैज्ञानिक डॉ. मनीष मिश्र ने कोविड की बीमारी के दौरान अपने अनुभव एवं बरती जाने वाली सावधानियों को साझा किया।