ग्रामीण स्तर पर स्वच्छ भारत मिशन की गतिविधियों को पूरा करने हेतु स्वच्छता पखवाड़ा के पंचम दिन दिनांक 20.12.2020 को भा.कृ.अनु.प.- केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, लखनऊ के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. आर.ए. राम एवं वैज्ञानिक डॉ. गोविंद कुमार ने मलिहाबाद प्रखंड के गोपरामऊ एवं काकोरी प्रखंड के काकराबाद गाँव में मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन हेतु अपघटित कार्बनिक कचरे को केचुए की खाद में बदलने एवं उसके उपयोग के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें गाँव की महिलाओं सहित लगभग 100 ग्रामीणों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को अपघटित एवं अनअपघटित कार्बनिक कचरे के उचित निस्तारण के साथ-साथ अपघटित कार्बनिक कचरे जैसे की रसोई और घर के अपशिष्ट पदार्थों को खाद बनाने के बारे में जानकारी दी गयी। इसके अलावा ग्रामीणों को कोविड-19 महामारी से बचने हेतु सामाजिक दूरी को धयान रखने, स्वच्छता अपनाने, मास्क के उपयोग के बारे में भी सलाह दी गयी।