आगंतुक गणना

5323837

देखिये पेज आगंतुकों

स्वच्छता पखवाड़ा (26 एवं 27 दिसंबर 2019)

भा.कृ.अनु.प., नई दिल्ली के आदेश संख्या 561/12/1/20917-सीए-वी दिनांक 14.11.2019 के तहत भा.कृ.अनु.प.-कें.उ.बा.सं., लखनऊ परिसर में 16 से 31 दिसंबर तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया। स्वच्छता पखवाड़ा मुख्य परिसर के भवन, कार्यशाला, संस्थान प्रक्षेत्र, नर्सरी, रायबरेली रोड स्थित परिसर तथा गांव, कस्बा, स्थानीय बाजार, स्कूल, इत्यादि जगहों पर आयोजित किया गया। इस पूरे कार्यक्रम में संस्थान के सभी अधिकारी, कर्मचारी, तकनीकी वर्ग, ग्रामीण, कस्बा निवासी, स्कूल के शिक्षकगण एवं स्कूली बच्चो ने हिस्सा लिया।

इस दौरान मलिहाबाद प्रखंड के अंगीकृत गांव में न्याय पंचायत में भा.कृ.अनु.प.-कें.उ.बा.सं., लखनऊ के वैज्ञानिकों ने प्लास्टिक कचरे से सम्बंधित जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे 30 स्थानीय किसानों के साथ मिलकर पॉलिथीन का उपयोग छोड़ो-पर्यावरण से नाता जोड़ो, पॉलिथीन हटाओ-पर्यावरण बचाओ के नारा के साथ रैली निकालकर आमजन को जागरूक किया गया। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान 4 किलो प्रतिबंधित प्लास्टिक कचरे को एकत्रित किया गया। इसके अलावा लोगो को बेहतर स्वास्थ्य के प्रति भी जागरूक किया गया।

इसके अलावा संस्थान में एक व्याख्यान आयोजित किया गया। जिसमे संस्थान की प्रधान वैज्ञानिक डॉ. नीलिमा गर्ग, अध्यक्ष, तुड़ाई उपरांत प्रबंधन प्रभाग द्वारा वेस्ट टू वेल्थ पर जानकारी दी गयी।