आगंतुक गणना

5323607

देखिये पेज आगंतुकों

स्वच्छता अभियान

लखनऊ, 22.10.2016। भा.कृ.अनु.प.-केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, लखनऊ के वैज्ञानिकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा लखनऊ के मलिहाबाद ब्लॉक के कसमंडी गाँव के ज्ञान द्वीप विद्यालय में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसके अंतर्गत स्कूल के प्रांगण की सफाई की गयी तथा 300 से अधिक बच्चों को सफाई, स्वास्थ्य एवं शिक्षा संबंधी जागरूकता पैदा की गयी। यह समस्त कार्यक्रम मिश्रिख लोकसभा क्षेत्र की सांसद डॉ. अंजू बाला जी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के अवसर पर बोलते हुए डॉ. अंजू बाला जी ने स्कूल के विद्यार्थियों को स्वच्छता की शपथ दिलायी तथा आशा व्यक्त की कि बच्चे अपने घर, आस-पास के क्षेत्र तथा विद्यालय को भी साफ रखने में सहयोग देंगे। उन्होंने गंदगी के कारण फैल रहे डेंगू, चिकनगुनिया आदि की रोकथाम में भी सफाई के योगदान की चर्चा की। इस अवसर पर सांसद महोदया ने दिनांक 20 अक्टूबर, 2016 को मलिहाबाद के कनार स्थित विद्यास्थल नामक विद्यालय में विद्यार्थियों के लिए अयोजित स्वच्छ भारत अभियान शीर्षक निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया। कक्षा 8 एवं 9 के विद्यार्थियों में कुमारी सुकृति मौर्या प्रथम रहीं जबकि कक्षा 10 से 12 के विद्यार्थियों के बीच लैबा अकील को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ। इस अवसर पर अपने संबोधन में डॉ. शैलेन्द्र राजन, निदेशक केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान ने बताया कि संस्थान के अधिकारी एवं कर्मचारी दैनिक रूप से संस्थान के आस-पास के गाँव का भ्रमण कर स्वच्छता अभियान चला रहे हैं तथा साथ ही वहाँ स्थित विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के बीच स्वच्छता संबंधित जागरूकता पैदा करते हैं। डॉ. राजन ने इस अवसर पर बताया कि संस्थान अभी तक मलिहाबाद तथा काकोरी रेलवे स्टेशनों के प्लेटफॉर्मों को भी दो बार साफ कर चुका है। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि 31 अक्टूबर, 2016 तक भारत सरकार के स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत और भी गाँवों तथा आस-पास के क्षेत्रों की सफाई की जाएगी। सांसद महोदया का स्वागत डॉ. नीलिमा गर्ग, अध्यक्ष, तुडाई उपरान्त प्रबंधन प्रभाग द्वारा किया गया जबकि समस्त कार्यक्रम का संचालन डॉ. अंजू बाजपेई, प्रधान वैज्ञानिक द्वारा किया गया।