आगंतुक गणना

5323928

देखिये पेज आगंतुकों

सब्जी बीज वितरण कार्यक्रम अनुसूचित जाति उपयोजना के अंतर्गत..

भा.कृ.अनु.प.- केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान द्वारा दिनांक 03-11-2023 को अनुसूचित जाति उपयोजना के अंतर्गत सब्जी बीज वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें अनुसूचित जाति उपयोजना से पंजीकृत 441 किसानों ने कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर संस्थान की निदेशक डॉ.टी. दामोदरन, फसल सुधार प्रभाग के वैज्ञानिक एवं नोडल अधिकारी अनुसूचित जाति उपयोजना डॉ. विशम्भर दयाल, फसल तुड़ाई उपरांत प्रबन्धन प्रभाग की प्रधान वैज्ञानिक डॉ. आभा सिंह, वैज्ञानिक डॉ. आलोक कुमार गुप्ता, डॉ. रवि एस.सी. एवं डॉ.अमरकांत कुशवाहा उपस्थित थे। कार्यक्रम में अनुसूचित जाति उपयोजना के अंतर्गत सम्मिलित 441 किसानों को लहसुन, रबी प्याज लाल, रबी प्याज सफेद, मूली, गाजर, धनिया, सोया मैथी आदि सब्ज़ियों की बीज किट किसानों को किचन गार्डन तथा व्यवसायिक स्तर पर खेती करने हेतु वितरित किया गया।संस्थान के निदेशक डॉ. टी. दामोदरन ने किसानों को विधिवत् खेती एवं बागवानी करने के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान किया व किसानों को समूह बनाकर खेती करने एवं उत्पादन के विपणन के लिए प्रोत्साहित किया। वैज्ञानिक डॉ.विशम्भर दयाल ने किसानों को लहसुन एवं रबी प्याज की व्यवसायिक खेती के लाभ के बारे में अवगत कराया कि लहसुन एवं प्याज का मसाला वर्गीय फसलों में प्रमुख स्थान है। यह ऐसी फसलें हैं जिनकी मांग वर्ष भर बनी रहती है इनकी खेती करके किसान बंधु अच्छी धनराशि प्राप्त कर सकते हैं तथा इन फसलों के विपणन में भी समस्या नहीं रहती। इसके अलावा मूली,धनिया, की खेती करके अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है। डॉ. विशम्भर दयाल ने किसानों को किचन गार्डन के लाभ के बारे में बताया कि वें इन सब्जियों को उगाकर ताजी पोषण युक्त एवं रसायन रहित तथा बाजार से खरीदने वाली दैनिक सब्जियों को घर तथा खेत में सुगमता से उगाकर सेवन कर सकते हैं। बीज वितरण कार्यक्रम संस्थान के निदेशक के तत्वाधान में सम्पन्न किया गया। बीज वितरण कार्यक्रम को सफल बनाने में वीरेंद्र कुमार गौतम एवं मोहम्मद शादाब की सक्रिय सहभागिता रही।