महात्मा गाँधी की 150वीं जयंती के साप्ताहिक समारोह के अवसर पर दिनांक 29.09.2020 को भा.कृ.अनु.प.-के.उ.बा.सं. के क्षेत्रिय अनुसन्धान केंद्र, मालदा द्वारा डॉ. दीपक नायक (वैज्ञानिक एवं प्रभारी क्षेत्रिय अनुसन्धान केंद्र, मालदा) की अगुवाई में वैज्ञानिको के दल ने आदिवासी उपयोजना के तहत हबीबपुर प्रखंड के गोद लिए गए गाँव के पशुली प्राथमिक स्कूल में सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखते हुए चित्रकला प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कक्षा 1 से 5 तक के 48 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। चित्रकला प्रतियोगिता हेतु सभी विधार्थियों को चित्रकला पुस्तक एवं लेखन सामग्री दी गई और उनके मन के अनुसार उन्हें घर के बगीचे की पेंटिंग बनाने के लिए कहा गया। इस अवसर पर संस्थान के विधार्थियों को महात्मा गाँधी जी के जीवनी एवं उनके विचारों के बारे में बताया गया। विधार्थियों को स्वच्छता हेतु साबुन से हाथ धोने, शौचालय का उपयोग करने, घरों एवं आस-पास की साफ़-सफाई, घर में जैविक बागवानी तैयार करने के बारे में भी जागरूक किया गया।