भा.कृ.अनु.प.-के.उ.बा.सं., लखनऊ के फार्मर फर्स्ट परियोजना एवं अवध आम उत्पादक एवं बागवानी समिति के तत्वाधान में महात्मा गाँधी जी की 150वीं जयंती एवं शहीद भगत सिंह के जन्मदिवस के अवसर पर प्राथमिक विद्यालय, नबीपनाह मलिहाबाद में सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखते हुए स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थान के वैज्ञानिक डॉ. रवि एवं डॉ. आलोक गुप्ता एवं श्री रोहित जायसवाल ने किसानों को आम में आदर्श कृषि क्रियायों तथा आम प्रसंस्करण से उद्यमिता विकास के साथ ही साथ दैनिक जीवन में स्वच्छता के महत्व के बारे में अवगत कराया। स्थानीय लोगों एवं विधार्थियों को को भोजन के पहले और बाद में साबुन से हाथ धोने, नाखूनों को साफ रखने, शौचालय का उपयोग करने और अपने घरों के आस-पास की सफाई एवं खरपतवारों के प्रबंधन के अलावा कोरोना से बचाव के उपाय के बारे में भी जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान कचरा प्रबंधन एवं स्वराज भारत के विषय पर चर्चा-परिचर्चा हुई । जिसमें समिति के अध्यक्ष डॉ. रघुबीर सिंह, महसचिव उपेन्द्र कुमार सिंह एवं कार्यकारणी सदस्यों ने भी इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया । इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय में पौधरोपण, पौध एवं मास्क वितरित किया गया। कार्यक्रम में 35 से अधिक ग्रामीणों ने भाग लिया।