दिनांक 15 से 17 जुलाई 2023 तक संस्थान में महाराष्ट्र के औरंगाबाद के महाकेसर आम उत्पादक संघ के पदाधिकारियों ने भ्रमण किया! इस भ्रमण का उद्देस्य संस्थान के वैज्ञानिको एवं संस्थान से जुड़े बागवानों से आम उत्पादन के बारे में अनुभव साझा करना था! संघ के पदाधिकारियो ने संस्थान के निदेशक डॉ. टी दामोदरन से भेट कर के उनको अपनी कार्यप्रणाली से अवगत कराया तथा संघ की तरफ से प्रकाशित पुस्तक भेट की, संस्थान के निदेशक ने उनको संस्थान की तकनीकों को उपलब्ध करवाने हेतु सहयोग का वादा किया! भ्रमण दल के सदस्य श्री नन्द लाल काले, डॉ. भगवान राव काप्से, श्री शिवाजी उगले, श्री अंकुशाह लघाने एवं श्री राजेंद्र पाथरीकर थे ! संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. दुष्यंत मिश्रा ने उनको प्रक्षेत्र भ्रमण कराया एवं तकनीकी विषयो पर चर्चा की ! कार्यक्रम का समन्वय डॉ. मनीष मिश्रा ने किया ! संस्थान एवं “महाकेसर आम उत्पादक संघ” के बीच भविष्य में सहयोग हेतु एक समझौता ज्ञापन पर सहमति भी बनी!