केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, रहमानखेडा, लखनऊ में दिनांक 21-08-2021 को हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया। हिंदी कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. सुशील कुमार शुक्ल, प्रधान वैज्ञानिक ने व्याख्यान दिया। कार्यालय के दैनिक कार्यों में हिंदी के उपयोग पर प्रकाश डाला गया तथा वैज्ञानिक लेखों को हिंदी में प्रकाशित करने का सुझाव दिया जिससे जनसामान्य को विज्ञान में हो रही सामयिक प्रगति से लाभान्वित होने का अवसर मिलेगा। इसके अतिरिक्त “गाजर घास एक राष्ट्रीय समस्या एवं समन्वित प्रबंधन” पर चर्चा की। कार्यशाला में संस्थान के वैज्ञानिकों, तकनीकी एवं प्रशासनिक वर्ग के अधिकारियों व् कर्मचारियों ने भाग लिया। बैठक के अध्यक्षता संस्थान के प्रभारी निदेशक डॉ. घनश्याम पाण्डेय द्वारा की गयी तथा कार्यक्रम का सञ्चालन नोडल अधिकारी (राजभाषा) श्री अनिल कुमार सिंह ने किया।